सिंगरौली हत्याकांड : क्या अवैध संबंध बना 4 लोगो की नृशंस हत्या की वजह हुए चौकाने वाले खुलासे - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

सिंगरौली हत्याकांड : क्या अवैध संबंध बना 4 लोगो की नृशंस हत्या की वजह हुए चौकाने वाले खुलासे

सिंगरौली/धर्मेन्द्र साहू / क्राइम सीन पर हत्या हो जाना और उसके बाद में हथियारों का पकड़ा जाना यह एक सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन हर हत्या के पीछे कोई ना कोई एक बड़ी वजह होती है। मामले में अभी तक सिंगरौली ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

खबरीलाल Desk

Updated on:

क्या अवैध संबंध बना नृशंस हत्या की वजह हुए चौकाने वाले खुलासे

सिंगरौली/धर्मेन्द्र साहू / क्राइम सीन पर हत्या हो जाना और उसके बाद में हथियारों का पकड़ा जाना यह एक सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन हर हत्या के पीछे कोई ना कोई एक बड़ी वजह होती है। मामले में अभी तक सिंगरौली पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन अब जो मोटिव है वह अवैध संबंधों की ओर जा रहा है। दरअसल आईजी के द्वारा प्रेस वार्ता करते हुए इस बात का खुलासा किया गया था कि उक्त घटनास्थल वाले कमरे से कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं। उक्त मामले में मृतक के मौसी के लड़के और उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है।

छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सेप्टिक टैंक में 4 शव मिलने से जिले सहित पूरे मध्य प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। कल देर शाम बरगवां थाना क्षेत्र के हिंडालको गेट नंबर 3 के समीपस्थ मुख्य सड़क के किनारे बने एक मकान के पीछे सेप्टिक टैंक में चार व्यक्तियों की शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ। मामले की जानकारी मिलने के बाद जिले के कलेक्टर एसपी स्थानीय विधायक सहित विपक्ष के तमाम नेता घटनास्थल पर पहुंचे घटना को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें : IMD Alert MP : अगले 24 घण्टो तक घने कोहरे की आगोश में होंगे MP के जिले जारी हुआ ये बड़ा अलर्ट

31 दिसंबर से प्रतिदिन चल रही थी न्यू ईयर पार्टी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुरेश कुमार प्रजापति के घर में 31 दिसंबर को देर शाम आकर लोगों ने पार्टी की यह सिलसिला लगातार 2 तारीख की शाम तक तकरीबन 10:00 बजे तक चलता रहा 10:00 बजे के बाद जब सुरेश प्रजापति के परिजन संपर्क करना चाहे तो संपर्क न होने पर अगले सुबह उन्होंने बगल में रहने वाली सुरेश की मौसी को मकान में जाकर जानकारी लेने की बात कही थी इसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।

मौसी ने परिजनों व पुलिस को दी सुचना

मामले पर पुलिस ने बताया कि परिजनों की बात को लेकर उनकी मौसी जब अपने बेटे को उनके घर भेज तो बताया कि एक फोर व्हीलर गाड़ी स्विफ्ट डिजायर झारखंड नंबर की चाबी घर के बाहर एवं कुछ जूते चप्पल पड़े हुए इसके बाद मौसी के पति भी मृतक के मकान पहुंचे जहां उन्होंने खुले हुए दरवाजे को पूरी तरह से खोलकर देखा तो अंदर खून की कुछ बूंदे पड़ी हुई थी इसके बाद पूरी जानकारी मृतक सुरेश के परिजनों को दी गई जहां सुरेश के परिजन घर पर पहुंचे कर देखा तो सेप्टिक टैंक से दुर्गंध आ रही थी साथ ही सेप्टिक टैंक के ऊपर घास भूसे सहित कुछ मिट्टी से ढका गया था शंका होने पर जब सेप्टिक टैंक के ढक्कन को खोला गया तो परिजन शव देखकर दंग रह गए और मामले की जानकारी बरगवा थाना पुलिस को दी।

आज कराया जाएगा शवों का पोस्ट मॉडम

बरगवां थाना पुलिस सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने मामले की जानकारी से जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और शव को सेप्टिक टैंक से निकालने की कार्रवाई शुरू की गई इस दौरान सेप्टिक टैंक से शव निकालने के लिए सेप्टिक टैंक के पैरेलल गड्ढा खुदवा कर सेप्टिक टैंक का दीवाल तोड़कर शवों को बाहर निकल गया और पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर रवाना किया गया।

तीन शवों की हुई अब तक पहचान

अब तक तीन शवों की पहचान पुलिस ने कर लिया है जिसमें पहला शव मकान मालिक के बड़े बेटे सुरेश कुमार प्रजापति, दूसरा करण साहू एवं तीसरा व्यक्ति पप्पू साहू जो करण साहू का साला के रूप में पुलिस ने पहचान की है चौथा व्यक्ति देर रात तक चली जांच पड़ताल में शिनाख्त नहीं हो पाई है ।

यह भी पढ़ें : IMD Alert MP : अगले 24 घण्टो तक घने कोहरे की आगोश में होंगे MP के जिले जारी हुआ ये बड़ा अलर्ट

डीआईजी ने भी किया घटना स्थल का निरीक्षण

देर रात तकरीबन 11:00 बजे घटनास्थल पर रीवा रेंज डीआईजी साकेत पांडे भी पहुंचे उन्होंने पूरे घटनास्थल को बारीकी से जांच पड़ताल की इसके उपरांत मृतक की माता एवं मौसी से चर्चा भी की और मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि निश्चित तौर पर यह घटना बड़ी है घटनास्थल से कुछ आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गई है जिनका अभी खुलासा करना ठीक नहीं है निश्चित तौर पर हम इस बात के लेकर अस्वस्थ हैं कि जल्द ही हम पूरे मामले की तह तक पहुंचकर खुलासा करते हुए आपको जानकारी देने में सक्षम रहेंगे।

घटना से पूरे शहर में हड़कंप

वहीं पूरे मामले को लेकर सिंगरौली जिले में हड़कंप मचा हुआ है जिसके भी कानों में इस घटना के संबंध में बातें पहुंची वह यही कहता आ रहा की सिंगरौली जिले में पहली बार है जब एक साथ चार व्यक्तियों की हत्या कर उनके शवों को किसी सेप्टिक टैंक में छुपाया गया हो। छत्तीसगढ़ के बाद सेप्टिक टैंक में शवों को छुपाने की दूसरी घटना को लेकर भी लोगों में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू है।

डीआईजी रीवा रेंज ने दिए पुलिस को सख्त निर्देश

डीआईजी साकेत पांडे ने वहां मौजूद एसपी मनीष खत्री सहित तमाम अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया है कि आसपास के सभी स्थानों पर सर्चिंग ऑपरेशन चला कर छानबीन कराई जाए इसके अलावा फोर व्हीलर वाहन व आसपास के सीसीटीवी फुटेज सहित उसके मौसी के घर की भी तलाशी कराई जाए। इसके अलावा पुलिस ने संदेह के तौर पर कुछ लोगों को थाने में बैठा पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें : IMD Alert MP : अगले 24 घण्टो तक घने कोहरे की आगोश में होंगे MP के जिले जारी हुआ ये बड़ा अलर्ट

RNVLive
error: NWSERVICES Content is protected !!