Top 32 News MP
1 : दमोह में स्पा सेंटर पर छापा 5 लड़कियां और 3 लड़के मिले संदिग्ध अवस्था मे
पुलिस की स्पा सेंटर पर बड़ी कार्यवाही,यूनिक स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड ।संदिग्ध परिस्थितियों में मिली पांच लड़कियां और तीन लड़के ।सिटी कोतवाली क्षेत्र के तीन गुल्ली चौराहा पर स्थित है स्पा सेंटर ।देह व्यापार सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने किया मामला दर्ज ।मामले की जांच में जुटी पुलिस
2 : शहडोल के धनपुरी में 2 टन कोयला गड़ा कर रखा था जमीन में
शहडोल । जमीन में दफन भारी मात्रा अवैध कोयले शहडोल पुलिस ने जप्त कर की कार्यवाही, भारी मात्रा में अवैध कोयला जप्त कर की कार्यवाही, पिंटू सोनी के खिलाफ की कार्यवाही, पिंटू सोनी नामक युवक अपने खेत के जमीन पर गाड़ कर भारी मात्रा में रखा था अवैध कोयला, 2 टन से अधिक अवैध कोयला जप्त कर की कार्यवाही, जिले की धनपुरी पुलिस की कार्यवाही, धनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बंडी की घटना..
3 : छिन्दवाड़ा जिला चिकित्सालय में एम्बुलेंस में लगी आग मचा हड़कंप
छिन्दवाड़ा जिला चिकित्सालय में खड़ी बेसिक लाइफ सपोर्ट एमबुलेन्स में आज सुबह अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई । आग लगने के कारणों का पता नही लगा है । आशंका जताई जा रही है कि शरारती तत्वों द्वारा आग लगाई गई है । फायर ब्रिग्रेड में मौके पर पहुँच कर आग को काबू किया । कोई जनहानि नही हुई है ।
4 : मुरैना में नीलगाय पर चलाई गोली किसान हुआ घायल
शिकारियों ने नीलगाय का शिकार करने चलाई गोली ,खेत पर काम कर रहे किसान के पैर में लगी गोली।गोली लगने से किसान हुआ घायल,ग्रामीण घायल अवस्था में किसान को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,घायल किसान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से ग्वालियर किया रेफर,सूरजभान जाटव नामक है घायल किसान ,जौरा थाना क्षेत्र के खुटियानी हार गांव का मामला।पुलिस मामले की जांच में जुटी।
5 : शाजापुर में ऑटो पलटने से 2 शिक्षक हुए घायल
शाजापुर से करोडी की ओर जा रहे प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों का ऑटो दुपाड़ा रोड पर पलटा। दो शिक्षकों को आई चोट, जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया घायलों को।
6 : मुरैना जिले में बाइक सवार युवकों ने घने कोहरे के कारण सांड में मारी टक्कर हुए घायल
बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से हुए घायल।घटना की सूचना मिलते ही खेतों पर काम करने वाले किसान और राहगीरों ने दोनों घायलों को अंबाह अस्पताल भिजवाया।डॉक्टर ने गंभीर हालत में दोनों युवकों को तत्काल अंबाह अस्पताल से मुरैना जिला अस्पताल किया रेफर।अंबाह थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 552 बरेह गांव की घटना।
7 : बागेश्वर धाम में चैन स्नैचिंग मामले में पुलिस ने राजस्थान की दो महिलाओं को किया गिरफ्तार
बागेश्वर धाम में लगातार चैन स्नैचिंग की घटना आये दिन यहाँ आने वाले भक्तों के साथ घटित होती रहती है, इसी तरह की घटना मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर से बागेश्वर धाम दर्शन करने पहुंचे एक परिवार के साथ भी घटित हो गई, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने बमीठा थाने में जाकर शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद बमीठा थाना पुलिस ने दो संदिग्ध महिलाओं को गिरफ्तार किया, जब पुलिस ने महिलाओं से पूँछताछ की तो पता चला कि दोनों महिलाएं राजस्थान की रहने वाली बताई जा रही है, और चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देती थी।
8 : श्योपुर में टायर दुकान में लगी भीषण आग
श्योपुर, टायर की दुकान में लगी भीषड़ आग, दुकान में रखे टायर सहित समान जला,दुकान की छत भी छतग्रस्त हुई फायर बिग्रेड ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, दुकान में कंप्रेशर और सिलेंडर भी थे बड़ा हादसा टल गया .मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवपुरी रोड हिन्दू धर्मशाला के सामने का है मौके पर पुलिस और नगर पालिका अमला पहुंचा।
9 : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सिवनी पहुंचे
पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में भू अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में हुए शामिल।एक लाख बीस हजार भू अधिकार पत्र किए गए वितरित।
10 : मुरैना जिले में SBI बैंक स्ट्रांग रूम से गहने-नकदी चुराने बैंक की दीवार तोड़ी, बदमाशों की गैंग में से एक बदमाश को पुलिस ने दबोचा ,
मुरैना जिले के माता बसैया गांव स्थित एसबीआइ बैंक की दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले बदमाशाें में से एक को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश ने बताया कि चार अन्य साथियों के साथ मिलकर गैस कटर बैंक के स्ट्रांग रूम को काटकर नकदी और सोने के गहने चुराने की प्लानिंग थी। पुलिस चार अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है।
11: प्रदेश सरकार की पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री और मैहर जिले की प्रभारी मंत्री राधा सिंह पहुंची मैहर
कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।प्रभारी मंत्री ने मां शारदा के दरबार माथा टेका वा मां शारदा के किए दर्शन।प्रदेश की खुशहाली की कामना की।प्रभारी मंत्री के साथ मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने ने भी लिए मां शारदा के दर्शन।कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद स्थानीय कार्यक्रम।में होंगी शामिल।प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत ई संपति कार्ड वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी प्रभारी मंत्री श्री मती राधा सिंह।
12 : दमोह में घर के अंदर मिला व्यक्ति का अधजला शव
घर में अकेला रहता था हरि चौरसिया।इलाके में फैली सनसनी।पुलिस मौके पर जांच मे जुटी ।दमोह शहर के पुराना थाना क्षेत्र का मामला।
13 : सिंगरौली पहुँचे राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन वन एवं पर्यावरण विभाग दिलीप अहिरवार
सिंगरौली राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन वन एवं पर्यावरण विभाग दिलीप अहिरवार का आज एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सिंगरौली, अटल बिहारी बाजपेई सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम स्वामित्व योजना के तहत संपति कार्ड के ई वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ, स्वच्छता व नशा मुक्ति को लेकर लोगो को दिलाई शपथ, इसके अलावा जिले 1130 लोगो संपत्ति कार्ड का वितरण किए, कार्यक्रम में सिंगरौली देवसर विधायक, कलेक्टर, एसपी, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी ग्रामीण जन मौजूद रहे।
14 : मुरैना ब्रेकिंग में रेत माफियाओं पर वन विभाग की कार्यवाहीएक दर्जन से अधिक रेत माफिया अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर हुआ फरार
वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर अवैध रेत से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा।रेत माफिया ने राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण अधीक्षक भूरा गायकवाड़ की गाड़ी को ट्रैक्टर से मारी टक्कर ।राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य अधीक्षक भूरा गायकवाड़ हमले में बाल- बाल बचे ,रेत माफिया ने वन विभाग से ट्रैक्टर ट्राली छूडाने का भी किया था प्रयास।जौरा क्षेत्र के रूनीपुर रोड़ की घटना।
15 : इंदौर के बायपास की कालोनियों में ठंड में बड़ी चोरी की वारदात बेखौफ बदमाश सीसीटीवी में कैद
रहवासियों में चोरों के आतंक से रहवासियों में भय का माहौल ,सीसीटीवी में बेखौफ हथियार के साथ पहुंचे बदमाश, कनाडिया पुलिस ने जीतू नामक बदमाश को पकड़ने में सफलता पाई,फरार अन्य बदमाशों की पुलिस कर रही तलाश,कई थानों में हुई चोरी का हो सकता है खुलासा.
16 : छिंदवाड़ा में कुत्ते का पीछा करते हुए कुएं में गिरा तेंदुआ हुई मौत,
छिंदवाड़ा जिले के चौरई वन परिक्षेत्र में बिशनलाल टेकाम के खेत मे रात 12 बजे के करीब कोई कुएं मे गिरने की आवाज आई,किसान बिशन लाल का कहना है कि चितकबरा जानवर दिखाई दिया.वन विभाग के अमले को सूचना मिलते ही मौक़े पर पंहुचा.जंगली जानवर को निकलने रेस्क्यू कार्य शुरू किया है.कुएं की गहराई अधिक होने के कारण तेंदुए का शव बाहर नहीं निकाला।कुएं का पानी खाली करने के बाद तेंदुए का शव निकाला जा सका है।
17 : सागर में दुल्हन की मांग भरने से पहले मंडप में आया दूल्हे को हार्ट अटैक,हुई मौत,मातम में बदली शादी की खुशियां
खबर सागर से है जहां आज शनिवार सुबह एक निजी होटल में चल रहे विवाह कार्यक्रम में फेरो से पहले ही मंडप में दूल्हे को हार्ट अटैक आ गया ,बेसुध दूल्हे को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक दूल्हे की सांसे थम चुकी थी,इस घटना से हर कोई स्तभ्ध है,चंद पलों पहले तक रहा खुशी का माहौल मातम में बदल गया,
जानकारी के अनुसार सागर के परकोटा निवासी ओमप्रकाश चौबे के पुत्र हर्षित चौबे का विवाह कार्यक्रम सागर के तिली क्षेत्र स्थित एक मैरिज गार्डन में संपन्न हो रहा था,गोपालगंज में मेडिकल शॉप चलाने वाले हर्षित चौबे का विवाह संबंध सागर निवासी ही एक परिवार में हुआ था,रात को बारात आगमन आदि के बाद अलसुबह से फेरों,सिंदूर दान और पैर पूजन के विधान के लिए दूल्हा दुल्हन मंडप में बैठे ही थे कि अचानक दूल्हे हर्षित को बेचैनी हुई और दुल्हन की गोद मे निढाल हो कर गिर गया,इस घटना से दोनों पक्ष के परिजन घबराए और दूल्हे हर्षित को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया,इस लोहमर्षक घटना की जानकारी लगते ही हर कोई हतप्रभ रह गया,शादी का माहौल मातम में बदल गया,मृतक का परिवार मूल रूप से सागर के जैसीनगर तहसील का रहने वाला है जहां हर्षित का अंतिम संस्कार किया गया,मृतक हर्षित की उसी दूल्हे के परिधानों में अंतिम यात्रा निकली और अंतिम संस्कार किया गया जिसे देख कर हर कोई गमगीन हो उठा,पल भर पहले जहां हर्षित नए जीवन मे प्रवेश कर रहा था और अगले ही पल उसका दाह संस्कार किया जा रहा था।
18 : देपालपुर में भाजपा पर बरसे जीतू पटवारी,कार्यकर्ताओं से बोले पटवारी- गुटबाजी छोड़ एकजुट होकर काम करें
27 जनवरी को महू में होने वाले “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। इसी सिलसिले में देपालपुर विधानसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की।वही मंच से जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश दिया कि कांग्रेस में गुटबाजी के लिए कोई जगह नहीं है गुटबाज केंसर है इसे खत्म करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता ठेकों की दलाली और सट्टा-जुए के अड्डों पर उगाही कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता जनता की सेवा में जुटे हैं।वही भाजपा कार्यकर्ता कितना बड़ा भी गधा हो वह मोहल्ले को हिला देता है।
19 : पन्ना में अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान हुआ पथराव जेसीबी ऑपरेटर जयपाल सिंह को पत्थरो से किया हमला
अतिक्रमणकरियो ने किया पत्थरो से हमला।जेसीबी ऑपरेटर ने किसी तरह बचाई अपनी जान।जेसीबी का कांच हुआ चकनाचूर।जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व नगर पालिका की टीम।आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में EOW ने की छापामार कार्यवाही रिटायर्ड सहायक प्रबंधक से 8 लाख नगद 5 करोड़ की सम्पत्ति आयो सामने।
आय से अधिक संपत्ति के मामले में शनिवार को EOW उज्जैन ने बड़ी कार्यवाही की है। ईओडब्ल्यू टीम ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में सहायक प्रबंधक रहे अनिल सुहाने के बी 2/20 बंसत विहार स्थित घर पर छापा मारा। टीम को करीब 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति का पता चला है। छापे में EOW की टीम को अब तक दो बड़े मकान, दो दुकान सहित तीन बैंक लॉकर की जानकारी हाथ लगी है। इसके अलावा 8 लाख रुपए नगद भी ,बरामद हुए है। EOW और पुलिस की 30 सदस्यीय जॉइंट टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।
20 : डिंडौरी के पायली घुघरी गांव में अचानक 13 लोग उल्टी दस्त से हुए बीमार,फूड पोइजिन की जताई जा रही आशंका,परिजनों ने 108 सहित स्वास्थ्य विभाग को दी सूचना
स्वास्थ्य अमला का समय पर न पहुंचने को लेकर परिजनो में नाराजगी.परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही की लगाए आरोप,लगभग 5 घंटे बाद पहुंचा एंबुलेंस वाहन,डिंडोरी जिला के शहपुरा क्षेत्र ग्राम पायली घुघरी गांव में अचानक उल्टी दस्त से एक ही मुहल्ले के 13 लोग उल्टी दस्त के कारण तबीयत बिगड़ने से बीमार हो गए । सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजो का गांव में ही इलाज कर रहे हैं और दो एंबुलेंस वाहन से मरीजों को शहपुरा अस्पताल लाई जा रही है।गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
21 : डबरा के हरसी हाई लेवल नहर में डूबा 14 वर्षीय बच्चा
खेलते समय नहर में फिसलकर डूबा शीतल रावत नामक बच्चा।चीनौर थाना क्षेत्र के अमरोल गांव की घटना।माता पिता के साथ खेत पर गया था शीतल इसी दौरान खेलते समय डूबा।घटना स्थल पर पहुंची चीनौर थाना प्रभारी शैलेंद्र गुर्जर।डूबे हुए बच्चे को खोजने के प्रयास जारी मौके पर पहुंच रही SDRF की टीम।
22 : धार के पीथमपुर सेक्टर 1 में 47 लाख से ज्यादा की अवैध शराब जप्त
धार जिले की पीथमपुर की थाना सेक्टर एक पुलिस ने हाई वे पर मूखबीर की सूचना पर अवैध बिना परमिट के विभिन्न ब्रांड की शराब से भरे हुए आईसर वाहन को पकड़ने मैं मिली सफलता ।पुलिस ने अवैध 479 पेटीया विदेशी शराब कि जिनकी किमती 47,90,000 रूपये हे जप्त की आरोपीयो से आयशर वाहन( क्र. MII.04.GR.5666) जिसकी किमती 15,00,000 रूपये को भी किया गया जप्त ।थाना प्रभारी ओ पी अहिर ने बताया कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.यह अवैध अंग्रेजी शराब से भरा वाहन आईसर मक्सी की तरफ से आ रहा था और बड़वानी की ओर जा रहा था आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
23 : शिवपुरी में सड़क किनारे बैठा मिला तेंदुआ
शिवपुरी की इस सड़क पर सम्भल कर चले… आगे खूंखार तेंदुआ शिकार की तलाश में घात लगाए हुए है। शनिवार की दोपहर नगर में स्थित हवाई पट्टी के पास सड़क किनारे धूप में आराम फरमाता नजर आया तेंदुआ … एक बार फिर खूंखार तेंदुए ने इस रिहायसी क्षेत्र में अपनी आमद दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि तेंदुआ हर रोज कभी कुत्ते तो कभी आवारा पशुओं को अपनी खुराक बनाये हुए है। हम आपको बता दे कि हर रोज सैकड़ो लोग इस सड़क से गुजरते है साथ ही कुछ दूरी पर रिहायसी बस्तियां भी है ।
24 : बैतूल में रेत के लेनदेन को लेकर हुई फायरिंग राजेश विश्वकर्मा को लगी एक गोली लगी
रेत के भुगतान को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद.घटना स्थल पर हुए 4 फायर.घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती किया. आरोपी गिरिराज का नाम आ रहा सामने।3 फायर किये हवा में , 1 गोली मारी पैर में 14 लाख के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद आरोपियों को ढूंढ रही पुलिस. शाहपुर थाना क्षेत्र की घटना
25 : शहडोल में हाइवा ने बाइक सवार को कुचला 2 की मौत
तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवारों को कुचला, बाइक सवार दो की मौके पर मौत , एक गंभीर, बाइक सवार रावेंद्र रजक व मंगल रजक की मौके पर मौत, एक अन्य गंभीर को उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, बाइक सवारों को ठोकर मारकर हाईवा चालक हुआ फरार, मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची जयसिंहनगर पुलिस मामलें की कर रही जांच, जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के जमुनारा कनाड़ी खुर्द के पास की घटना।
26 : भिंड के गोरमी पुलिस ने जुआ खेलते हुए सात आरोपियों सरसों के खेत से हुए गिरफ्तार
भिंड जिले की गोरमी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन एवं एसडीओपी संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में गोरमी थाना प्रभारी ध्यानेंद्र सिंह ने मुखविर की सूचना पर गल्ला मंडी के चबूतरा से दो एवं सिकरवार पुरा रोड के पास सरसों के खेत से पांच जुआरी, दो अलग अलग जगहों पर दविश देकर जुआ खेल रहे 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल सहित कुल मशरूका 41 हजार 510 रुपये जप्त कर उनके विरुध्द 13 जुआ एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
27 : मैहर में दिनदहाड़े सतना के व्यापारी से हुई लूट
- स्टेट बैंक चौराहे के पास की बताई जा रही घटना
- सतना से मैहर दुकानदारों से समान के पैसे की वसूली करने आया था व्यापारी
- दो अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी को पड़कर थैली के लिए तलाशी
- ड्रग्स वा मादक पदार्थ की तलाशी के लिए मांगा बैग, नोटों की गड्डी लेकर हुए फरार
- मैहर थाने में दर्ज हुई एफआईआर
- सीसीटीवी फुटेज खंगाल ने में लगी मैहर पुलिस
- लूट करने का आरोपियों ने निकाला नया तरीका रक्षा मदर पदार्थों का भय दिखाकर बैग की लेते हैं तलाशी उसी दौरान पार कर देते हैं पैसे
28 : रतलाम में मंत्री विजय शाह ने कहा मैं प्रभारी मंत्री हूँ मैं तहसीलदार को बाबू बना देता हूं
रतलाम रतलाम, शनिवार को रतलाम दौरे पर आए प्रभारीमंत्री विजय शाह का गुस्सा उसे समय फूट पड़ा जब उनके द्वारा नायब तहसीलदार के समक्ष समस्या निराकरण के लिए एक महिला को भेजा गया और वहां पर समस्या का निराकरण न होते हुए महिला के साथ अच्छा व्यवहार नहीं हुआ उन्होंने तत्काल नायाब तहसीलदार को लाइन में अटैच करने के आदेश दे डाले। प्रभारी मंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर जनकल्याण का पर्व चल रहा है। जिसमें गरीबों की समस्या का निराकरण होना चाहिए। आम जनता की सुनवाई होना चाहिए, उन्हें सम्मान मिलना चाहिए। यदि जनता से सही व्यवहार नहीं हुआ और समय पर काम नहीं हुआ तो अधिकारी से बाबू बन जाओगे। प्रभारी मंत्री को संदेश देना होता है, वह आज मैंने दे दिया है।
प्रभारी मंत्री विजय शाह ने कलेक्टोरेट में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद कलेक्टर कार्यालय में मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही। दरअसल आज सुबह स्थानीय सर्किट हाउस पर प्रभारी मंत्री के पास एक महिला अपनी समस्या लेकर पहुंची थी। प्रभारी मंत्री ने उसे नायब सविता राठोड़ तहसीलदार के पास भेजा था, लेकिन अधिकारी द्वारा प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद भी ठीक से सुनवाई नहीं की गई। जब यह जानकारी प्रभारी मंत्री को मिली तो उन्होंने तत्काल नायब तहसीलदार सवीता राठोड़ को हटाकर कार्यालय में अटैच करने के आदेश कलेक्टर को दिए इसी संदर्भ में प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि प्रभारी मंत्री को संदेश देना होता है, वह आज मैंने दे दिया। यदि जनता से सही व्यवहार नहीं हुआ और समय पर काम नहीं हुआ तो अधिकारी से बाबू बन जाओगे।
29 : उमरिया में अमित चौधरी हत्याकांड के तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
तीनों ने मिलकर दिया था हत्या की घटना को अंजाम.
30 : कटनी में पेटीज की मशीन से 3 साल के बच्चे को लगा करंट हुई मौत
- पार्क में 3 साल के मासूम की करंट लगने से हुई मौत
- स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था बच्चा
- नाई बस्ती के अधकाप स्थित फास्ट स्टेप स्कूल के कार्यक्रम के दौरान लगा करंट
- माधवनगर थाना क्षेत्र जागृति पार्क में चल रहा था स्कूल का कार्यक्रम
- पेटीज की मशीन से बच्चे को लगा करंट
- -मृतक बच्चे का नाम छायांश साहू उम्र 3 वर्ष
- -बच्चे के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप
- -माधवनगर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी
31 : शिवपुरी जिले में बाइक सवार के सिर पर गुजरा पानी का टैंकर,युवक की मौत…घटना का लाइव वीडियो आया सामने।
शिवपुरी नगर के फतेहपुर क्षेत्र में दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में सड़क पर गिरे एक बाइक सवार के सिर के ऊपर से निकला पानी का ट्रेक्टर टैंकर …बाइक सवार गजेंद्र रावत की मौके पर हुई मौत, एक अन्य घायल..घटना का लाइव सीसी टीबी वीडियो आया सामने।। सिटी कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर पानी टैंकर की तलाश में जुट गयी है। वहीं ऐसा माना जा रहा है अगर युवक हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी । शिवपुरी में यातायात सप्ताह के दौरान बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग के लिए जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे है लेकिन आमजन पर इसका असर कम ही देखने को मिल रहा है।
32 : देवास के कुम्हार गली में व्यक्ति पर धारदार हथियार से हुआ हमला, हुई मौत
देवास की कोतवाली थाना अंतर्गत कुम्हार गली में शनिवार दोपहर आनंद उर्फ छोटू पिता दिनेश कर निवासी भेरूगढ़ पर अज्ञात बदमाश ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर सीएसपी दिशेश अग्रवाल वह कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की है। परी मिली है कि रूपेश कहार के ऑफिस में यह हमला हुआ है हालांकि हमलावर वहां से भाग निकले। बताया जा रहा है कि कोई संपत्ति के विवाद को लेकर यह हत्या हुई है फिलहाल पुलिस सीसीटीवी चेक कर रही है। वही जानकारी मिली है कि मृतक व्यक्ति के ऊपर फायरिंग भी की गई है लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं कीहै।