Shorts Videos WebStories search

Umaria News : कोरोना से लड़ने तैयार है उमरिया,हुआ मॉक ड्रिल

Editor

whatsapp

Umaria News : शासन के निर्देषानुसार कोविड से बचाव का जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मॉकड्रिल किया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में स्थापित 1000 एलपीएम पीएसए प्लांट, 540 एलपीएम का एलएमओ प्लांट चालू करके आक्सीजन पियोरिटी को मापा गया एवं सांकेतिक रूप से मरीज को कोविड आईसीयू में भर्ती कर सभी मापदण्डों को जांचा परखा गया।


इसके साथ ही जिला उमरिया में 300 डी टाईप सिलेण्डर, 350 बी टाईप के आक्सीजन सिलेंडर, 183 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर एवं व्हीटीएम किट, आरटीपीसीआर, मास्क, 3 वेटीलेटर, पीपीई किट उपलब्ध है। जिला अस्पताल में 10 बेड आईसीयू, 70 बेड आक्सीजन सपोटेड, 20 बेड आइसोलेषन , पाली , चंदिया, मानपुर में 10- 10 बेड आक्सीजन सपोटेड बनाये गये है।


कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देषित करते हुए कहा कि अस्पताल में सर्दी, खांसी, जुकाम वाले मरीजों के सेंपल एकत्र किए जाएं एवं एकत्र किए गए सेंपल को मेडिकल कॉलेज शहडोल भेजा जाए । मॉकड्रिल के समय सिविल सर्जन डा. के सी सोनी, कोविड आईसीयू इनचार्ज राजीव लोचन, नोडल अधिकारी कोविड 19 अनिल सिंह, पैथालाजिस्ट डा मुकुल तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।

Khabarilal
Covid19  Alert Umaria mp hindi news umaria mp news उमरिया उमरिया मध्य प्रदेश
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!