ग्वालियर में एक व्यापारी की एक्टिवा की डिक्की खोलकर चोर ढाई लाख रुपए ले गए। व्यापारी दुकान से घर के लिए निकला था। रास्ते में बच्चों के लिए मोमोज लेने के लिए रुक गया। इसी बीच चोरों ने पांच मिनट में वारदात को अंजाम दे दिया। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को घटना से जुड़ा सीसीटीवी भी मिला है जिसमें आरोपी वारदात करते नजर आए हैं।
दरअसल ग्वालियर के लोहा व्यापारी ओमप्रकाश गुप्ता लोहिया बाजार से अपनी दुकान से काम खत्म करने के बाद वापस घर जा रहे थे। उनकी एक्टिवा की डिक्की में ढाई लाख रुपए रखे हुए थे। वे बाजार के कॉर्नर पर ही बच्चों के लिए मोमोज लेने के लिए रुक गए। और जब वापस आए तो गाड़ी की डिक्की खुली पड़ी थी और उसमें रखे ढाई लाख रुपए गायब थे। तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिस पर मामले की जांच शुरू करते हुए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। जिसमें व्यापारी की एक्टिवा के पास खड़े दो युवक नजर आए हैं।
इनमें से एक डिक्की खोलकर रुपए निकालता हुआ भी दिख रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निगरानी में लेकर चोरी करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र वर्धमान का कहना है कि व्यापारी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। व्यापारी ने 2 लाख 58 हजार नगदी और कुछ कागजात चोरी होने की बात कही है पुलिस द्वारा फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।