मुरैना में चचेरे भाई ने सीने में मार दी गोली हुआ फरार - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

मुरैना में चचेरे भाई ने सीने में मार दी गोली हुआ फरार

खबरीलाल Desk

whatsapp

जिले में नहीं थम रही है फायरिंग की घटनाएं ,

पुरानी रंजिश के चलते चचेरे भाई ने युवक को मारी गोली ,

विजय सिंह तोमर नामक युवक के सीने में लगी गोली ,

गोली लगने से युवक हुआ घायल ,

गोली मारने के बाद आरोपी सोनू तोमर हुआ फरार ,

सूचना के बाद मौके पर पहुंची अंबाह पुलिस ,

घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से ग्वालियर किया रेफर ,

अंबाह थाना क्षेत्र के रूअर पंचायत के फूटापुरा गांव की घटना ,

आरोपी सोनू तोमर नामक चचेरे भाई ने विजय तोमर युवक को मारी गोली ,

पुलिस के मुताबिक आरोपी सोनू तोमर पर है कई अपराध दर्ज ,

आदतन अपराधी है आरोपी सोनू तोमर ,

आरोपियों सोनू तोमर जिलाबदर भी रह चुका है ,

अंबाह पुलिस मामले की जांच कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी ,

मुरैना
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!