चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन से शुरू होगा पाली में भव्य मेला पढ़िए पूरी अपडेट - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन से शुरू होगा पाली में भव्य मेला पढ़िए पूरी अपडेट

खबरीलाल Desk

चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन से शुरू होगा पाली में भव्य मेला पढ़िए पूरी अपडेट
whatsapp

बिरसिंहपुर पाली/ मनु उपाध्याय : उमरिया जिले की शक्तिपीठ नगरी बिरासिनी धाम बिरसिंहपुर पाली नगर में बिराजी माता बिरासिनी जी की दसवीं शताब्दी की कल्चुरी कालीन मंदिर में चैत्र रामनवमी पर्व में तैयारियां पूर्ण कर ली गई है,इस संबंध में जानकारी देते हुए माता बिरासिनी देवी मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष व अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने बताया कि,हर वर्ष की तहत इस चैत्र रामनवमी पर्व का आयोजन माता बिरासिनी जी की नगरी में बड़ी ही भव्यता के साथ मनाया जाएगा,और इस चैत्र रामनवमी पर्व के मेले में पूर्व की भांति ही लाखों भक्तों की आने की संभावना जताई जा रही है जिसे लेकर हम,पुलिस विभाग एवं नगर पालिका विभाग से संयुक्त होकर तैयार है,इस रामनवमी पर्व के त्यौहार को देखते हुए दर्शनार्थियो हेतु मंदिर परिषद द्वारा बोए जाने वाले जावरा स्थापना हेतु, पूर्व वर्ष भांति,माता बिरासिनी जी के कलश स्थापना की रशीद, इस दर से किया जाएगा जिसमें जवारा ज्योत कलश घी ₹1250 (बारह सौ पचास रुपए ) ज्योति कलश तेल ₹750(सात सौ पचास रुपए) एवं मनोकामना सादे जवारे कलश ₹100 ( सौ रुपए ) मात्र लेकर दिया जाएगा तो वहीं अगर कोई भी दर्शनार्थी माता जी के दरबार में आजीवन घी दर ₹20.000 (बीस हजार) रुपए एवं ज्योति कलश तेल 12.000 (बारह हजार रुपए) देकर अपने जवारे सुरक्षित करवा सकते है ।

बैठकी से ही प्रारंभ होगा मेला,दर्शनार्थियों को नहीं होगी कोई भी असुविधा – शकुंतला प्रधान

बीते कई वर्षों से नगर में चलते आ रहे रिवाज को नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा सुश्री शकुंतला प्रधान ने अपनी परिषद की बैठक में समस्त नगर के पार्षदों की मौजूदगी में निर्णय लेते हुए बात रखी कि नगर में जो पूर्व की भांति नगर पालिका परिषद की शायद अनदेखी को देखते हुए दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों की मेला व झूले से दूर कर दिया जाता था और नगर में आने वाले दर्शनार्थियों व उनके परिवार जानो को मेला का लाभ नहीं मिल पाता था,उसे देखते हुए हमारी परिषद ने दर्शनार्थियों हेतु चैत्र रामनवमी पर्व के प्रथम दिवस से ही मेला प्रारंभ करने का निर्णय लिया है व परिषद से आशा किया है कि हर वर्ष चैत्र रामनवमी पर्व पर प्रथम दिवस से ही मेला प्रारंभ किया जाए अभी तक देखा यह जाता था कि पाली नगर पालिका परिषद द्वारा चैत्र नवरात्रि पर्व के अष्टमी या नवमी के दिन मेले का शुभारंभ किया जाता था जिससे नगर में आने वाले दर्शनार्थियों को व माता बिरासिनी जी के मंदिर प्रांगण में आने वाले किसी भी दर्शनार्थियों को मेले का लाभ नहीं मिल पाता था यही सब देखते हुए नगर में होने वाले इस ऐतिहासिक मेले में आने वाले किसी भी दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार से असुविधा से न झूझना पड़ेगा ये माता बिरासिनी जी के संपूर्ण नगर के साथ नगर पालिका परिषद पाली की जिम्मेदारी है ।

चैत्र रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न ।

नगर के थाना परिसर में आगामी त्योहार चैत्र नवरात्र रामनवमी झूलेलाल जयंती ,मेला व्यवस्था ,ईद पर्व के दृष्टिगत एक बैठक आयोजित की गई जिसमें आवश्यक चर्चा कर विभिन्न निर्णय लिए गए,अधिकारियों ने व्यापारियों से आग्रह करते हुए कहा कि सभी अपनी दुकान निर्धारित सीमा में लगाए, बैठक में मुख्य सड़क मरम्मत को लेकर भी आवश्यक चर्चा की गई वही नवरात्र में पार्किंग व्यवस्था साफ सफाई विद्युत व्यवस्था को लेकर भी चर्चाएं हुई। बैठक में प्रमुख रूप से एस डी एम तहसीलदार थाना प्रभारी सहित नगर पालिका के सभी जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।

दान दाताओं हेतु मंदिर संचालन समिति में ने जारी किया QR कोड

चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन से शुरू होगा पाली में भव्य मेला पढ़िए पूरी अपडेट
चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन से शुरू होगा पाली में भव्य मेला पढ़िए पूरी अपडेट

अधिकतर देखा यह जाता है कि दूर बैठे दर्शनार्थी तो माता जी पर आस्था रखते हुए माता जी के दरबार के साथ जुड़े रहना चाहते है व माता जी के चरणों में अपना सहयोग देखना चाहते है पर बीते कई वर्षों से माता जी के भक्तों के मन में ही शंका जागृत हो रही है कि हम दान करे अथवा न करें,जनता की इस शंका को दूर करने हेतु मंदिर संचालन समिति ने अपना एक QR जारी करते हुए आम जानो से निवेदन किया है कि अगर आप नगर से दूर रह कर भी माता जी को कोई भी भेंट सहयोग राशि के रूप में करना चाहते है तो बेझिझक इस QR कोड में अपने एवं अपने परिवार की सहयोग (दान)राशि भेज सकते है आप का दिया हुआ दान मंदिर के कार्यों में ही लिया जाएगा ।

खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!