Shorts Videos WebStories search

JEE Main का रिजल्ट घोषित नारायणा कोचिंग के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

Correspondent

whatsapp

देश भर में जे ई ई 2025 का रिज़ल्ट घोषित होते ही … कई बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे … इसी बीच ख़ास खबर ग्वालियर से आ रही है जहां नारायणा कोचिंग सेंटर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए …सफलता की बुलंदियों को हासिल किया …बता दे कोचिंग के 4 छात्रों ने 99% हासिल कर न केवल नारायणा कोचिंग बल्कि पूरे ग्वालियर का नाम देश के रोशन किया …. संस्था के अनुसार छात्र सूर्यकांत भटेले ने 99.91% हासिल किए इसी के साथ ही स्मृत दीक्षित,अखिल राजपूत प्रद्युम्न तिवारी ने भी परीक्षा के अच्छा प्रदर्शन किया … छात्रों की इस सफलता पर कोचिंग संचालक बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

उनका कहना है कि नारायण चौकिंग शिक्षकों की कड़ी मेहनत शॉर्ट ट्रिक्स ओर सही रणनीति छात्रों को अग्रणी बनाने के लिए बेहद कारगर है … जिन छात्रों को आने वाले सत्र में अच्छा स्थान पाना है वह जल्द ही रजिस्ट्रेशन कर कोचिंग ज्वाइन कर अपने भविष्य को बेहतर बना सकते है

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

ग्वालियर
Correspondent

विकास पिछले 6 सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया। विकास मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वालें हैं। विकास नेटवर्क10 सहित कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। विकास की डेली पालिटिकल इवेंट्स के साथ ही राजनीति, शिक्षा और क्राइम से जुडी खबरों में ख़ास रूचि है। इन्हें किताबें पढ़ने और यात्रा करना काफी पसंद हैं।