देश भर में जे ई ई 2025 का रिज़ल्ट घोषित होते ही … कई बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे … इसी बीच ख़ास खबर ग्वालियर से आ रही है जहां नारायणा कोचिंग सेंटर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए …सफलता की बुलंदियों को हासिल किया …बता दे कोचिंग के 4 छात्रों ने 99% हासिल कर न केवल नारायणा कोचिंग बल्कि पूरे ग्वालियर का नाम देश के रोशन किया …. संस्था के अनुसार छात्र सूर्यकांत भटेले ने 99.91% हासिल किए इसी के साथ ही स्मृत दीक्षित,अखिल राजपूत प्रद्युम्न तिवारी ने भी परीक्षा के अच्छा प्रदर्शन किया … छात्रों की इस सफलता पर कोचिंग संचालक बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
उनका कहना है कि नारायण चौकिंग शिक्षकों की कड़ी मेहनत शॉर्ट ट्रिक्स ओर सही रणनीति छात्रों को अग्रणी बनाने के लिए बेहद कारगर है … जिन छात्रों को आने वाले सत्र में अच्छा स्थान पाना है वह जल्द ही रजिस्ट्रेशन कर कोचिंग ज्वाइन कर अपने भविष्य को बेहतर बना सकते है













