Shorts Videos WebStories search

Umaria News : पेड़ छूने की रेस जीतने के चक्कर में कमल हार गया जिंदगी की जंग

Content Writer

Umaria News : पेड़ छूने की रेस जीतने के चक्कर में कमल हार गया जिंदगी की जंग
whatsapp

Umaria News : उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर जोहिला पुल के पास सिद्ध घाट में बने स्टाप डैम में एक दर्दनाक हादसा हो गया।

उक्त हादसे में एक रेलवे कर्मचारी की पानी मे डूबने से मौत हो गई है।मृतक का नाम कमल नापित उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कोयलारी बताया जा रहा है।कमल वर्ष 2017 से रेलवे विभाग में कार्यरत हैं।कमल नापित नौरोजाबाद में पोर्टर के पद पर पदस्थ थे।

Umaria News : पेड़ छूने की रेस जीतने के चक्कर में कमल हार गया जिंदगी की जंग
Umaria News : पेड़ छूने की रेस जीतने के चक्कर में कमल हार गया जिंदगी की जंग

मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर अपने एक साथी कर्मचारियों के साथ में जोहिला नदी पर बने हुए इस स्टाप डैम में नहाने के लिए कमल पहुंचा हुआ था। दोनों के बीच बातचीत हुई कि सामने नदी के दूसरे छोर में जो पेड़ है वहां देखते हैं सबसे पहले कौन पहुंचता है। दोनों उक्त टारगेट को चेस करने के लिए नदी में दोनों ने छलांग लगा दी। लेकिन कुछ ही पलों में कमल पानी में डूब गया। कमल के साथी को लगा कि यह कमल के द्वारा की गई ट्रिक है और कमल पानी में अंदर ही अंदर उक्त टारगेट तक उससे पहले पहुंचना चाहता है। लेकिन जब समय ज्यादा हो गया तो कमल के साथी को संदेह हुआ कि कमल डूब चुका है। कमल के साथी ने सबसे पहले तो हर संभव प्रयास किया अपने साथी को ढूंढ निकालने का। लेकिन जब कमल के साथी को इस काम में सफलता नहीं मिली तो तत्काल उसने नजदीकी नौरोजाबाद थाना पुलिस को मामले की सूचना दी।

सूचना प्राप्त होते ही नौरोजाबाद टीआई राजेश चंद्र मिश्रा ने एसडीआरएफ उमरिया की टीम को सूचित किया और टीम मौके पर पहुंची दोपहर 1:00 बजे से देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला लेकिन कमल के शव का कहीं कोई रता पता नहीं चल पाया।

Umaria News : पेड़ छूने की रेस जीतने के चक्कर में कमल हार गया जिंदगी की जंग
Umaria News : पेड़ छूने की रेस जीतने के चक्कर में कमल हार गया जिंदगी की जंग

32 वर्षीय कमल की चार से पांच वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। कमल का ढाई साल का बेटा भी है। कमल के पिता स्वर्ग सिधार चुके हैं। तीन भाइयों में कमल दूसरे नंबर का था। घर का कमाऊ बेटा अचानक खो जाने से माँ की आंखें भी रो-रो करके पथरा चुकी हैं। परिवार सहित पूरे गांव में मातम का माहौल है।

टीआई नौरोजाबाद राजेश चंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नदी के अंदर कमल का शव कहीं फंसा हुआ है, देर शाम तक शव बरामद नहीं हो पाया है। 24 दिसंबर की सुबह तड़के पुनः एसडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्कयू ऑपरेशन चलाया जाएगा और जल्द से जल्द शव को बरामद करने की कोशिश की जाएगी।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Umaria News नौरोजाबाद
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।