Shorts Videos WebStories search

पोस्टर पॉलटिक्स की पराकाष्ठा “सिंधिया को बताया राजनेताओं में सिकन्दर”

Correspondent

पोस्टर पॉलटिक्स की पराकाष्ठा "सिंधिया को बताया राजनेताओं में सिकन्दर"
whatsapp

Highlights

  • राजनीतिक क्षेत्र में सिंधिया को सिकन्दर की तरह सब पर भारी बताया
  • एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी रोड पर लगे पोस्टर
  • पोस्टर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया “गरीब शोषित दलितो का सिकन्दर”
  • दूसरे पोस्टर में सिंधिया को बताया “सब पर भारी”
  • पोस्टर में लिखा ” हाथी घोड़े तोप तलवारें, फ़ौज तो तेरी सारी है,पर विकास के लिए तत्पर राजा मेरा,अब भी सब पर भारी है”
  • सिंधिया समर्थक पुरषोत्तम बनोरिया ने लगाए पोस्टर

ग्वालियर में एक बार फिर पोस्टर पॉलिटिक्स देखने के लिए मिली है। शहर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक के द्वारा लगाया गया पोस्टर सुर्खियों में है, पोस्टर में सिंधिया को सबसे भारी सिकन्दर बताया है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ग्वालियर आए तो हुए उनके समर्थक पुरुषोत्तम बनोरिया ने पोस्टर लगाए। इन पोस्टर में सिंधिया को “सिकंदर” बताते हुए राजनेताओं में सबसे भारी नेता बताया गया है।

पहले पोस्टर में सिंधिया को स्किन्दर बताया गया है। पोस्टर में सिंधिया के फ़ोटो के साथ लिखा है” गरीब,शोषित,दलितों का सिंकदर”

दूसरे पोस्टर में सिंधिया के फोटो के साथ लिखा ” हाथी घोड़े तोप तलवारें, फ़ौज तो तेरी सारी है,पर विकास के लिए तत्पर राजा मेरा,अब भी सब पर भारी है”

पोस्टर कांग्रेस ने BJP की गुटबाजी बताया है। प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि ये पोस्टर BJP की गुटबाजी को उजागर कर रहें हैं। गुना सांसद सिंधिया और ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह के समर्थक पोस्टर के जरिए अपने नेताओं को भारी बता रहें है। इस गुटबाजी से अंचल का विकास रुक गया है।

पोस्टर लगाने वाले सिंधिया समर्थक पुरुषोत्तम बनोरिया का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में एयरपोर्ट, स्टेशन, नया बसअड्डा,एलिवेटेड रोड सहित कई बड़े विकास कराए हैं, लिहाजा वो काम के सिकन्दर है,
पोस्टर से उनके प्रति सम्मान प्रकट कर रहे हैं, इसमें गुटबाजी की बात नही है।

ग्वालियर
Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!