Shorts Videos WebStories search

ट्रक की टक्कर से कार सवार 4 लोगो की मौत 5 हुए घायल

Content Writer

whatsapp

सागर जिले के मालथौन थाना अंतर्गत बरोदिया
कला पुलिस चौकी क्षेत्र मे खुशालीपुरा के समीप कार को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमे कार में सवार चार की मौत हो गई जबकि कार मे सवार चार बच्चे और कार चालक घायल हो गया.

दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के जैन परिवार के सदस्य कार से गोलाकोट शिवपुरी की ओर जा रहे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 झांसी लखनादौन के बीच सागर ललितपुर मार्ग पर मालथौन थाना क्षेत्र के खुसालीपुरा के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी।

जिससे कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई और गढ़ाकोटा के सुपेंद्र जैन उम्र 32 वर्ष और जबेरा की ऋतु जैन उम्र 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, वही कार में सवार सचिन जैन उम्र 40 वर्ष निवासी जबेरा, अक्ष जैन पिता सुपेंद्र जैन उम्र ढाई वर्ष की सागर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. इसके साथ ही चार बच्चे और चालक घायल हो गए, सुपेंद्र जैन सचिन के बहनोई थे. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद सागर रैफर कर दिया गया है. पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच मे ले लिया है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Sagar
Content Writer

वर्षा पटेल। मीडिया जगत में इनको 1 साल से ज्यादा अनुभव है। जून 2025 से खबरीलाल.नेट न्यूज के साथ जुड़कर लाइफ स्टाइल बीट पर काम कर रही हैं। लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट, ट्रेन्डिंग और धर्म से जुड़ी खबरों में इनका इंट्रेस्ट है। इनसे varshapatel445@gmail.com के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।