14 फरवरी वेलन टाइम डे पर एक भाई ने अपनी 8 माह की गर्भवती बहन के साथ ही दुष्कर्म कर डाला। इस घिनौनी हरकत से जहा माता पिता तो कुंठित है ही भाई बहन के अटूट रिश्ते को भी तार तार कर दिया। समाज के लिए भी यह शर्मशार करने की घटना है।
जिला मुख्यालय हरदा से करीब 70 किलोमीटर दूर एक वनग्राम से भाई मेहमान बन कर बहन के घर ग्राम रन्हाई आया था और बहन के घर रात भी रुका सुबह जब जीजा खेत में मजदूरी करने गया तो भाई ने ही बहन के साथ झोपड़ी में घिनौना कृत्य किया। जिसकी शिकायत पीड़ित परिजनों ने महिला थाने में दर्ज कराई पुलिस ने धारा 376 का मामला दर्ज कर जाँच मे लिया।
महिला थाने मे पदस्थ उप निरीक्षक किशन उईके ने बताया की भाई मेहमानी पर 13 फरवरी को हरदा आया था रात बहन के घर ही गुजारी सुबह जब जीजा खेत में मजदूरी करने गया तो मौका देख भाई ने दुष्कर्म किया बहन पूर्व से 8 माह से गर्भवती है। आरोपी फरार चल रहा है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
आरोपी भी शादीशुदा है और उसकी 2 बेटियां भी है मां छोड़ कर चली गई तो दादा दादी ही भरण पोषण कर रहे थे आरोपी भाई 4 वर्षो से बिना पत्नी के रह रहा है।