Crime News: ठेकेदार ने नाबालिग किशोरी को पैसे का लालच देकर बनाया हवस का शिकार - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Crime News: ठेकेदार ने नाबालिग किशोरी को पैसे का लालच देकर बनाया हवस का शिकार

Editor

whatsapp

रिपोर्टर : धर्मेन्द्र साहू

follow me on Facebook

Crime News: गरीबी का फायदा उठाकर नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला सिंगरौली जिले से आई है जहां मोरवा थाने के गोरबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत सोलंग में एक ठेकेदार ने नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर 1 महीने तक लगातार शोषण करता रहा और शादी करने से इनकार किया तो नाबालिग किशोरी ने यह बात अपने परिजनों को बताई और परिजन मोरवा थाने के गोरबी चौकी पहुंचकर दुष्कर्म का मामला पंजीबद्ध करवाया है

Crime News : पति को चिल्ला चिल्लाकर बताया ये लोग मुझे मार डालेंगे और स्टेशन के आउटर से हो गई गायब

बताया जा रहा है कि पीड़िता उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और वह नजदीकी उत्तर प्रदेश से सटे मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के मोरवा थाने के गोरबी चौकी इलाके में पीड़िता मजदूरी का काम करने आया करती थी उसी दौरान ठेकेदार द्वारा पीड़िता से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया गया और यह धमकी दी गई कि अगर यह बात किसी को बताओगी तो तुम्हारा वीडियो फोटो वायरल कर दिया जाएगा और पैसे का लालच देकर लड़की से लगातार अवैध संबंध बनाता रहा.

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना :प्रदेश की महिलाएँ एक साल का पैसा एडवांस में लें नही करें घोषणा पर भरोषा :कमलनाथ

जब पीड़िता ने उसका विरोध किया और अपने मां-बाप को यह बात बताई तो मां-बाप पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई वहीं गोरबी पुलिस ने आरोपी ठेकेदार धनंजय साकेत को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है

यह भी पढ़ें : Hang till Death : बलात्कार और हत्या के आरोपी फूफा को न्यायालय ने 84 दिन के ट्रायल में सुनाई फाँसी की सजा

Crime News
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!