देश के ख्यातनाम कवि कुमार विश्वास द्वारा उज्जैन में विक्रम उत्सव के दौरान आरएसएस पर की गई टिप्पणी के विरोध में भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता उतर आए है । इस घटना के बाद आक्रोश से भरे नगर निगम उज्जैन के पूर्व सभापति कुमार विश्वास के पोस्टर पर कालिख पोतकर अपना विरोध दर्ज कराया ।
यह भी पढ़ें : वामपंथी कुपढ़ है और आरएसएस वाले अनपढ़ : कवि कुमार विश्वास
दरअसल कल शाम को कालिदास अकादमी परिसर में आयोजित विक्रम उत्सव कार्यक्रम के दौरान सुविख्यात कवि एवं लेखक कुमार विश्वास द्वारा आर एस एस एवं वामपंथियों पर विवादित बयान दिया गया था ।
यह भी पढ़ें : Crime News : पति को चिल्ला चिल्लाकर बताया ये लोग मुझे मार डालेंगे और स्टेशन के आउटर से हो गई गायब
जिसे लेकर भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश है इस आक्रोश को जताते हुए भाजपा नेता एवं उज्जैन नगर निगम के पूर्व सभापति सोनू गहलोत ने कुमार विश्वास के पोस्टर पर कालिख पोत दी और कहा की राष्ट्रीय स्वयं सेवक के कार्यकर्ता 100 वर्षों से देश के लिए अपना जीवन अर्पण कर रहे है ।
यह भी पढ़ें : Hang till Death : बलात्कार और हत्या के आरोपी फूफा को न्यायालय ने 84 दिन के ट्रायल में सुनाई फाँसी की सजा
उन पर ऐसी टिप्पणी करने वाले को हम माफ नहीं करेंगे साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कुमार विश्वास उनके दिए गए इस निंदनीय बयान का खंडन करें और माफी मांगे नहीं तो आज और कल शाम को उनका होने वाला कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा इसके साथ ही उनका मुंह काला करके काले झंडे दिखाए जाएंगे ।
यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना :प्रदेश की महिलाएँ एक साल का पैसा एडवांस में लें नही करें घोषणा पर भरोषा :कमलनाथ
Article By Aditya
follow me on Facebook