कुमार विश्वास के पोस्टर पर भाजपाइयों ने पोती कालिख कहा मुँह भी करेंगे काला - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

कुमार विश्वास के पोस्टर पर भाजपाइयों ने पोती कालिख कहा मुँह भी करेंगे काला

Editor

whatsapp

देश के ख्यातनाम कवि कुमार विश्वास द्वारा उज्जैन में विक्रम उत्सव के दौरान आरएसएस पर की गई टिप्पणी के विरोध में भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता उतर आए है । इस घटना के बाद आक्रोश से भरे नगर निगम उज्जैन के पूर्व सभापति कुमार विश्वास के पोस्टर पर कालिख पोतकर अपना विरोध दर्ज कराया ।

यह भी पढ़ें : वामपंथी कुपढ़ है और आरएसएस वाले अनपढ़ : कवि कुमार विश्वास

 

दरअसल कल शाम को कालिदास अकादमी परिसर में आयोजित विक्रम उत्सव कार्यक्रम के दौरान सुविख्यात कवि एवं लेखक कुमार विश्वास द्वारा आर एस एस एवं वामपंथियों पर विवादित बयान दिया गया था ।

यह भी पढ़ें : Crime News : पति को चिल्ला चिल्लाकर बताया ये लोग मुझे मार डालेंगे और स्टेशन के आउटर से हो गई गायब

जिसे लेकर भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश है इस आक्रोश को जताते हुए भाजपा नेता एवं उज्जैन नगर निगम के पूर्व सभापति सोनू गहलोत ने कुमार विश्वास के पोस्टर पर कालिख पोत दी और कहा की राष्ट्रीय स्वयं सेवक के कार्यकर्ता 100 वर्षों से देश के लिए अपना जीवन अर्पण कर रहे है ।

यह भी पढ़ें : Hang till Death : बलात्कार और हत्या के आरोपी फूफा को न्यायालय ने 84 दिन के ट्रायल में सुनाई फाँसी की सजा

उन पर ऐसी टिप्पणी करने वाले को हम माफ नहीं करेंगे साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कुमार विश्वास उनके दिए गए इस निंदनीय बयान का खंडन करें और माफी मांगे नहीं तो आज और कल शाम को उनका होने वाला कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा इसके साथ ही उनका मुंह काला करके काले झंडे दिखाए जाएंगे ।

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना :प्रदेश की महिलाएँ एक साल का पैसा एडवांस में लें नही करें घोषणा पर भरोषा :कमलनाथ

Article By Aditya

follow me on Facebook

Kavi Kumar Vishwas kumar vishwas ke poster par poti hai kalikh उज्जैन
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!