25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

चुनावी साल में ये किसके सामने घुटने टेक दिए मुख्यमंत्री शिवराज ने

इस सीएम शिवराजसिंह चौहान जहाॅ सांसद गजेन्द्र सिह पटेल, और ग्रामीणो के साथ जहाॅ नांचते नजर आये वही जनता के बीच रैम्प के सहारे पहुंचे सीएम शिवराजसिंह चौहान ने बहनाओ से घूटने टेककर अलग अन्दाज में आशीर्वाद मांगा। सीएम शिवराजसिंह ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

इस सीएम शिवराजसिंह चौहान जहाॅ सांसद गजेन्द्र सिह पटेल, और ग्रामीणो के साथ जहाॅ नांचते नजर आये वही जनता के बीच रैम्प के सहारे पहुंचे सीएम शिवराजसिंह चौहान ने बहनाओ से घूटने टेककर अलग अन्दाज में आशीर्वाद मांगा। सीएम शिवराजसिंह ने गुलाब के फूलों से वर्षा कर बहनों का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में हुआ बड़ा बदलाव मुख्यमंत्री ने की घोषणा
इस दौरान करीब 250 करोड रूपये के विकास कार्यो का भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया। लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद 2023 की तैयारी में जुटे सीएम शिवराजसिंह चौहान मंच पर स्वागत और स्वागत भाषण के बाद सीधे जनता के बीच पहुंच गये। इस दौरान करीब 36 मिनट तक सीएम ने रैम्प पर घूम घूम कर बहना सहित पेसा एक्ट से जुडे करीब 50 हजार ग्रामीणो को सम्बोधित किया।

यह भी पढ़ें : नशे में टून्न जेई साब पहुँच गए बिजली बिल वसूलने

इस अवसर पर दोनो महत्वाकांक्षी योजना पर सीधा संवाद भी किया। लाडली बहना और पेसा एक्ट जागरूकता कार्यक्रम को लेकर मंच से करीब 50 फीट लंबे रैम्प पर घूम घूम कर सम्बोधित कर रहे सीएम ने मुख्यमंत्री कन्या दान योजना की राशि सीधे 50 हजार रूपये कन्या के खाते में डालने की घोषण की वही लाडली बहना योजना के आवेदन के दौरान ई के वाइ सी के नाम पर वसूली करने वालो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराकर जेल भेजने के रैम्प पर बुलाकर इन्दौर कमिश्नर डाॅ पवन शर्मा और कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा को निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें : जबलपुर में पकड़े गए बुलेट चोरों का निकला अनूपपुर कनेक्शन

लाडली बहना योजना से अब घर में सास बहु के झगडे नही होगे। योजना का लाभ घर देवरानी, जेठानी और सास सब को मिलेगा। पीएम नरेन्द्र मोदी देश बदल रहे है। मध्यप्रदेश में एक लाख 24 हजार नौकरी से पद भरकर मध्यप्रदेश में युवक युवतीयो को रोजगार मिलेगा। पैसा एक्ट के तहत बने कानून प्रभावी ढंग से लागू होगा। बिना ग्राम पंचायत की अनुमति के अब कोई ठेकदार मजदूरो को भी नही ले जा सकता है। प्रतिवर्ष पंचायत में कृषि का डाटा बनेगा, किसकी जमीन किसके नाम है ।

यह भी पढ़ें : सावधान ! सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में आपकी हर पोस्ट पर हैं पुलिस की नजर

किसी भी आदिवासी भाई बहन की छलकपट से कोई जमीन हड़पने की कोशिश करेगा तो जेल भेज देगे । आदिवासीयो के जीवन में बदलाव आयेगा। गाँव मे बनी समिति के माध्यम से गाँव को छोटे मामले गाँव मे निपटाये जायेगे। थाने जाने की जरूरत नही होगी। एक अप्रेल से शराब के अहाते बंद होगे। शराब पीकर वाहन चलने वालो के लायसेंस निरस्त होगे। सभा स्थल से हैलिपेड जाने के दौरान जब ग्रामीण बालिकाओ ने मामा को रूकने के लिये आवाज दी। इस दौरान अपने काफीला को रोककर सीएम शिवराजसिंह चौहान कार से ऊतरे और बालिका को आशीर्वाद देने और मुलाकात के बाद रवाना हुए। कुल मिलाकर सीएम शिवराजसिंह चौहान का अनकवाडी का दौरा आदिवासी समुदाय में अपनी अलग छाप छोड गया।

यह भी पढ़ें : पति पत्नी ने एक साथ तोड़ा दम जानिए क्या है पूरा मामला

वही लालडी बहना योजना एक हजार रूपये मिलने की खुशी महिलाओ में देखी गई। इस दौरान सीएम के स्वागत में महिलाऐ जमकर नाची। स्वागत भाषण में विकास की योजनाओं की मांग के साथ मोहम्मद पुर का नाम बजरंगपुरा रखने की सांसद गजेन्द्र सिह पटेल ने मांग की। मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम शिवराजसिंह चौहान का कहना था की लाडली बहना योजना से महिलाओ के जींदगी में बदलाव आयेगा। आर्थिक मजबूती से महिलाओं को सम्मान मिलेगा।

यह भी पढ़ें 

Artical by Aditya
follow me on facebook 

error: NWSERVICES Content is protected !!