अभी हाल ही में डिंडोरी पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ हुए पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा विशेष अभियान चलाना शुरु कर दिया है डिंडोरी पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शहपुरा के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक थाना प्रभारी शाहपुरा अखलेश दाहिया द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे तीन वारंटियों को शनिवार को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया हैं.
यह भी पढ़ें : नशे में टून्न जेई साब पहुँच गए बिजली बिल वसूलने
यह भी पढ़ें : युवा कांग्रेस ने फूंका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला
गौरतलब है कि वारंटी प्रीतम सिंह पिता दशरथ निवासी कनेरी, अशोक कुमार पिता रामभरोस् असाटी निवासी मानिकपुर, जय सिंह पिता शाह मेन निवासी मनेरी का मान न्यायालय द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिन्हे पता तलाश कर संभावित स्थानो में दबिश देते हुए शहपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।
यह भी पढ़ें : खाना पकाने के दौरान फटा गैस सिलेंडर झुलसी ग्रहणी
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शहपुरा अखलेश दाहिया, स.उ.नि. चंद्रशेखर चौबे, जुबैर अली,,केशव रावत, आरक्षक नाहर सिंह, तुलसी दास यादव की मुख्य भूमिका रही
यह भी पढ़ें : 35 फ़ीट गहरे कुएं में कोबरा साँप के साथ फस गया युवक
Artical by नेमलाल झरिया
follow me on facebook