Shorts Videos WebStories search

नेता जी ने खुद को HighCourt का Advocate बता महिला से ठग लिए 34 हजार रुपए ऐसे हुआ खुलासा

Content Writer

whatsapp

खबरीलाल : रतलाम एक व्यक्ति ने अपने आप को हाइकोर्ट का वकील बताकर एक ग्रामीण महिला से उसकी बहु के खिलाफ केस लगाने के नाम पर 34 हजार रुपये ठग लिए। केस न लगने पर न्यायालय पहुची महिला को पता चला कि जिसको केस लगाने के लिए रुपये दिए वह वकील ही नही है। महिला ने जब उससे अपने रुपये मांगे तो वह व्यक्ति महिला को टालने लगा। अब महिला ने इस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने नकली वकील बनकर महिला के साथ रुपयों की ठगी करने वाले होमगार्ड के पूर्व जवान के खिलाफ धारा 420 में प्रकरण दर्ज किया है। बताया जाता है कि आरोपी पूर्व में होमगार्ड में जवान था और समाजवादी पार्टी से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है।

आऱोपी राधेश्याम पंवार होमगार्ड का पूर्व सैनिक ओरे समाजवादी पार्टी का जिला अध्यक्ष रहा चुका है। आऱोपी समाजवादी पार्टी से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है। राधेश्याम ने नकली हाइकोर्ट वकील बन महिला से ठगे 34 हजार….बहु के खिलाफ केस लगाने के नाम पर दिए थे महिला ने रुपये.ग्राम धराड़ की रहने वाली मांगू बाई पिता हीरालाल सीरवी द्वारा एक लिखित शिकायत रतलाम पुलिस अधीक्षक को दिया था। जिसमे बताया गया था किवह अनपढ है केवल हस्ताक्षर करना जानती है। और जीवन यापन मजदूरी करके चलाती है। माँगूबाई अगस्त 2022 को वह अपनी बहन लीलाबाई के लड़के अर्जुन की पत्नी आयुषी के ऊपर केस लगाने के लिए जिला न्यायालय रतलाम आई थी।यहां न्यायालय के गेट पर उसे एक व्यक्ति राधेश्याम पिता रतनलाल पवार मिला। राधेश्याम पंवार ने माँगूबाई से पूछा क्या कर रही हो। माँगूबाई ने बताया कि वह केस लगाने आई है। राधेश्याम ने माँगूबाई को बताया कि वह हाई कोर्ट का बड़ा वकील है। केस में लगा दूंगा ओर 15 दिन में निराकरण करवा दूंगा। की लड़ने की फीस 40 हजार बताई।

इस शिकायत ले बाद पुलिस रोड ने जांच शुरू की। जांच के।दौरानदो साक्षियों जगदीश पिता कन्हैया लाल सीरवी एवं भेरूलाल मालवीय के बयान भी दर्ज किए गए। जब मामला महिला से ठगी का पाए जाने पर आऱोपी राधेश्याम पंवार के खिलाफ स्टेशन रोड पुलिस ने धारा 420 में प्रकरण दर्ज कर लिया। बताया जाता है आरोपी राधेश्याम पंवार मूल रूप से उज्जैन जिले के खाचरोद के गायत्री कॉलोनी का रहने वाला है। वह वर्तमान में रतलाम में राजीव नगर क्षेत्र में निवास कर रहा है। आरोपी पूर्व में होमगार्ड में जवान था लेकिन होमगार्ड से निकलाने जाने के बाद उसने समाजवादी पार्टी से जुड़कर वर्ष 2013 मे विधानसभा चुनाव लड़ चुका है।यह समाजवादी पार्टी का जिला अध्यक्ष भी रहा है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News क्राइम रतलाम
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।