पुलिस लाइन में एएसआई के घर के अलावा चार और पुलिस कर्मी के घर चोरी का कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है। चोरी की इस वारदात को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी ने एक विशेष टीम गठित की थी। टीम ने तत्परता से इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी अनुराग उर्फ गोलू सिंह (19 वर्ष), को गिरफ्तार किया है गोलू के पिता रामरतन सिंह भी पुलिसकर्मी है
एएसआई प्रमोद कुमार अहिरवार डियूटी कर घर लौटे, तब उन्हें घर में हुई चोरी का पता लगा। आरोपी ने पीछे की ओर से घर के अंदर घुसने का प्रयास किया। इसके लिए उसने पीछे के दरवाजे एवं खिड़की में तोड़फोड़ भी की लेकिन सफल नहीं हो सके। जिसके बाद उन्होंने छत के ऊपर से अंदर जाकर बाहर गेट में लगे ताले को तोड़ा और घर के भीतर घुसा।
घर में घुसकर उसने कमरे में रखे आलमारी से करीब 7 हजार रुपए नकद, आधा किलो चांदी एवं एक सोने के टप्स पार कर दिया है। इसके साथ ही घर में लगी एलईडी टीवी एवं अन्य सामानों में तोड़फोड़ की।। जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई थी।
टीआई कोतवाली योगेंद्र सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पूछताछ में चोरी के आरोपी ने बताया कि, उसने रंजिश के चलते एएसआई के घर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया। एएसआई के परिवार ने उसके घर की डेहरी तोड़ दी थी, रंजिशन घर को सूना पाकर चोरी किया। आरोपी की निशानदेही पर लगभग एक लाख का माल व नकद रूपये पुलिस ने बरामद कर लिया है।