ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
यह भी पढ़ें : भाजपा जिला उपाध्यक्ष सहित 4 भाजपाइयों पर मामला दर्ज
यह भी पढ़ें : उमरिया सड़क हादसा : ब्रेकर में पिकअप हुई अनियंत्रित घटना में एक बाराती का हाथ हो गया अलग
यह भी पढ़ें : माता पिता पर लग गया 2 साल के बच्चे के साथ शारीरिक शोषण का आरोप जानिए क्या है पूरा मामला
एक भीषण सड़क दुर्घटना की खबर मध्यप्रदेश के सीधी जिले के मड़वास चौकी अंतर्गत ग्राम डोल से आ रही है जहा बोलोरो को 24 चक्का ट्रेलर ने रौद दिया जिससे घटना स्थल पर ही 7 लोगों की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार की बोलोरो ड्राइवर वाहन को सड़क किनारे साइड लगा कर नाश्ता कर रहा था तभी टिकरी से सीधी की ओर जा रहा बलकर डोल तिराहे के आगे खड़ी बिलोरो को रौंदते हुए निकल गया जिससे बिलोरो के परखच्चे उड़ गए बोलोरो में सवार सभी लोगों की मौके पर मौत हो गयी मृतक मढ़ा पानी गांव के निवासी थे सभी एक ही परिवार के थे.
यह भी पढ़ें : भीषण सड़क हादसा : बाइक और हाइवा की आमने सामने की भिड़ंत युवक की मौके पर मौत
यह भी पढ़ें : शादी के एक माह के अंदर पति ने चाकू से गोदकर कर दी नवविवाहिता की निर्मम हत्या
यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : रिश्वत लेते पटवारी हुआ गिरफ्तार
घटना के दौरान 2 बच्चे सहित कुल 7 लोग बोलेरो क्रमांक MP52TA 0334 में बैठे हुए थे,तभी 24 चक्का ट्रेलर क्रमांक MP19HR 5635 ने बोलेरो को रौंद दिया घटना स्थल पर ही बोलेरो के अंदर पूरे के पूरे सवार दब गए और दर्दनाक मौत हो गई. बोलेरो कृष्ण कुमार यादव पिता फूलचंद यादव निवासी करगी तहसील पुष्पराजगढ़ जिला अनुपपुर के नाम रजिस्टर्ड है.
यादव परिवार की बारात सिरसी से कुंडोर कुशमी तक बोलेरो से गई हुई थी, बारात लौटकर गांव पहुंचने से पहले डोल में पर रुकी,सड़क किनारे वाहन खड़ा हुआ कुछ ही पल में 24 चक्का ट्रेलर ने रौंद दिया और मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई.
लोगो की माने तो ट्रेलर काफी तेज गति से सामने से अ रहा था और तेज और अनियंत्रित होकर सीधे बोलेरो के ऊपर चढ़ कर निकल गया हलाकि घटना में ट्रेलर भी पलट गया,भारी भरकर ट्रेलर में दबने से बोलेरो में बैठे 7 लोग कागज़ के टुकड़ों की तरह दब गए,घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची है हालांकि ट्रेलर का ड्राईवर मौके से फरार बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Shahdol Crime : घर की बाड़ी में चोरी छुपके कर रहा था गांजे की खेती हुआ गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : उमरिया सड़क हादसा : ब्रेकर में पिकअप हुई अनियंत्रित घटना में एक बाराती का हाथ हो गया अलग
सीधी /धर्मेंद्र साहू
ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े