Shorts Videos WebStories search

सीएम ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान भाजपा नेता को गिरफ्तार कर NSA लगाने दिए सख्त निर्देश

Editor

whatsapp

सोशल मीडिया में खुद की प्रसिद्धि के लिए राजनीति से जुड़े लोग तमाम पोस्ट डालकर खुद की इमेज मेकिंग करते है और आजकल का ट्रेंड भी यही है लेकिन एक तथाकथित नेता जी को क्या पता था की उनकी काली करतूत सोशल मीडिया में वायरल हो जाएगी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खुद मामले में संज्ञान लेना पड़ जाएगा.

यह भी पढ़ें : फर्जी पुलिसवाला बन रचा ली शादी दो दिन में ही खुल गई पोल पहुँच गए सलाखों के पीछे

क्या है पूरा मामला

दरअसल बीते एक हप्ते से सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रह है जिसमे एक युवक सडक किनारे दुकानों की सीढियों में बैठे मानसिक रूप से विछिप्त लग रहे युवक पर यूरिन करता हुआ दिखाई दे रहा है वीडियो में देख सकते हैं की शराब के नशे में एक युवक झूमता हुआ सिगरेट से धुए उडाता हुआ एक मानसिक रूप से विछिप्त पर यूरिन कर रहा है और बाकायदा किसी साथी केद्वारा उक्त घटना का वीडियो भी बनाया जा रहा है अब वीडियो आरोपी युवक की सहमती से बना या चोरी छिपके लेकिन वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही युवक की काली करतूत आमजन के सामने आ गई.

Khabarilal

यह भी पढ़ें : दबंगों ने किया प्राणघातक हमला पुलिस ने दर्ज कर दी सामान्य मारपीट की रिपोर्ट मामला पहुँचा एसपी तक

सीएम ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान भाजपा नेता को गिरफ्तार कर NSA लगाने दिए सख्त निर्देश

यह भी पढ़ें : रेस्क्यू के दौरान 6 फीट लंबे सांप ने युवक को डस लिया माथे पर देखिए वीडियो

कौन है यह आरोपी युवक

मिली जानकरी के मुताबिक युवक की पहचान सीधी जिले के भाजपा विधायक पं. केदारनाथ शुक्ला के पूर्व विधायक प्रतिनिधि के रूप में हुई है उक्त युवक का नाम  प्रवेश शुक्ला बताया जा रहा है. वीडियो सीधी के कुबरी बाजार का बाजार बताया जा रहा है, राजनैतिक दवाव हो या रसूख का कोई मामला हो इतने दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी युवक पर कार्यवाही नही हो पाई थी.

यह भी पढ़ें : परमिट देने के बाद भी नही बंद की लाइन बिजली के तेज झटके के कारण गिरा जमीन पर

सीएम ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान भाजपा नेता को गिरफ्तार कर NSA लगाने दिए सख्त निर्देश

यह भी पढ़ें : 4 राज्यों के बदले गए प्रदेशाध्यक्ष क्या एमपी में आदिवासी नेता के हाथों में होगी संगठन की बागडोर

मामले को दबाने का किया गया प्रयास

यही नही सोशल मीडिया में वीडियो शेयर होने के बाद मामला तूल पकड़ता देख नेता जी ने पीड़ित व्यक्ति से एक सपथ नामा बना कर सोशल मीडिया में कर दिया की मामला फजी और झूठा है.

सीएम ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान भाजपा नेता को गिरफ्तार कर NSA लगाने दिए सख्त निर्देश

सीएम ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान भाजपा नेता को गिरफ्तार कर NSA लगाने दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

उक्त मामले में प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया है और और ट्वीट कर लिखा है की “मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए।“

यह भी पढ़ें : कलयुगी बाप ने दातों से काट कर मासूम का कान कर दिया था अलग हार गई जिन्दगी की जंग

केदार शुक्ला ने कहा मेरा प्रतिनिधि नही

ब विधायक केदारनाथ शुक्ला का ट्वीट आया सामने, कहा वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति न भाजपा का पदाधिकारी है न ही मेरा प्रतिनिधि। उस व्यक्ति से मेरा कोई लेना देना नही।

कमलनाथ ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि “प्रदेश के सीधी जिले से एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की क्रूरता का वीडियो सामने आया है। आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। आरोप है कि पेशाब करने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है। इस घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को शर्मसार कर दिया है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि दोषी व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा दी जाए और मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को समाप्त किया जाए।

एक्टिव हुई सीधी पुलिस

एसपी सीधी के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है  ‘सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो जिसमे एक व्यक्ति सिगरेट पीते हुये सामने बैठे व्यक्ति पर पेशाब कर रहा है को गंभीरता से लेते हुये वीडियो को तस्दीक कर आरोपी प्रवेश शुक्ला निवासी कुबरी के विरुद्ध भा. द. वि. एवं एसटी/एससी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया जाकर ..एनएसए की कार्यवाही की जा रही है साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग टीम गठित कर रवाना किया गया है।‘

Article By : Aditya

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Featured News
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!