बाल संरक्षण गृह में धर्मांतरण का मामला आया सामने …चिल्ड्रन होम सोसायटी का अध्य्क्ष जबलपुर डायसिस का विशप अलमेडा है …चिल्ड्रन होम को चलाने सरकार से मिल रही थी राशि ….
कटनी जिले के प्रवास के दौरान
राष्ट्रीय बाल सरंक्षण अधिकार आयोग एव राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग की टीम ने राष्ट्रीय बाल सरंक्षण अधिकार आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के नेतृव में देर रात आशा किरण चिल्ड्रन होम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने जब चिल्ड्रन होम के बच्चो से बात की तब बच्चो ने बताया की लंबे समय से एससी-एसटी के बच्चों को स्कूल में खेल से लेकर पढ़ाई-लिखाई में परेशान करते हुए क्रिश्चिन प्रार्थना करवाने का दबाव डाला जा रहा।
साथ ही प्रियंक कानूनगो को बच्चो के पास से क्रिश्चन धर्म की किताब और हिंदू आदिवासी व दलित बच्चो ने उन्हें यह भी बताया की उनसे जबरन क्रिश्चन धर्म की प्रार्थना कराई जाती थी वही बच्चो को नियमानुसार उनके उपयोग की सामग्री न दिए जाने बच्चो के निजी दस्तावेजों में छेड़ छाड़ किए जाने एवं बच्चो के कूट रचित दस्तावेज तैयार किए जाने के प्रमाण मिले।
जिस पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो अपने स्टाप के साथ माधवनगर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने कटनी जिले के CWC एव महिला बाल विकास के अधिकारियों के ऊपर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मौजूदगी में ही दस्तावेजों में छेड़छाड़ कराई जा रही थी।