कोचिंग सेंटर के बहाने चल रहा था फर्जी मार्कशीट बनाने का कारोबार 2 हुए गिरफ्तार
जाली मार्कशीट मामले में कोचिंग संचालक सहित एक दलाल गिरफ्तार हुआ,विजयनगर पुलिस ने की थी कार्रवाई,पकड़ा आरोपियों के बैंक अकाउंट होंगे सीज
The business of making fake marksheets was going on on the pretext of coaching : इंदौर के विजय नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 लोगों को पकड़ा था और उन्हीं की निशानदेही पर पुलिस ने यूनिवर्सिटी सहित फर्जी मार्कशीट से जुड़े दलालों को भी पकड़ा है जिनसे अब पुलिस तमाम पहलुओं में पूछताछ में जुटी हुई है….
यह भी पढ़ें : मोहम्मद शाह बन गया राम सिंह MP के देवास में 190 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में घर से संचालित कर रहे जाली मार्कशीट कांड मामले में पुलिस द्वारा दो लोगों को पहले पकड़ा गया था और उन्हीं की निशानदेही पर पुलिस ने मुकेश तिवारी जोकि के एस मेमोरियल नामक कोचिंग संचालित करते हैं तो वही दूसरे व्यक्ति का नाम नीतीश शर्मा है जो कि रंजीत हनुमान मंदिर क्षेत्र में रहते हैं दोनों ही व्यक्ति इन्हीं युवकों से जाली मार्कशीट बनवा कर अन्य लोगों को सप्लाई किया करते थे जिन्हें भी जाली मार्कशीट की आवश्यकता होती थी उन्हें इन गिरोह से हजारों रुपए में लेकर लाखों रुपए में बेचा दिया करते थे.
यह भी पढ़ें : Kaun Banega Crorepati 15:देश का जाना माना क्विज शो कौन कौन बनेगा करोडपति इस दिन से होगा टेलीकास्ट
फिलहाल पुलिस पकड़ा दोनों ही दलालों से जांच में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी ओर पकड़ा है बदमाशों के बैंक अकाउंट की भी जानकारी निकाली जा रही है और आने वाले दिनों में इनके अकाउंट को भी सीज करने की बात कही गई है अभी तो फिलहाल केवल इंदौर में कार्रवाई चल रही है आने वाले दिनों में अन्य राज्यों की यूनिवर्सिटी से भी जानकारी लेने की बात कही जा रही है
यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : कमिश्नर कार्यालय में पदस्थ बाबू 20000 की रिश्वत लेते हुए हुआ गिरफ्तार