कोचिंग से लौटते छात्र की अज्ञात आरोपियों ने की पिटाई Vedio वायरल
परेड चौराहे पर मुंह बांध हुए युवकों ने की एक युवक की मारपीट, घटना का वीडियो वायरल,मुरैना के अंबाह के परेड चौराहे पर अरबी पुरा के युवक राहुल सखवार की कुछ अज्ञात युवकों द्वारा मारपीट की गई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक अरबीपुरा गांव निवासी राहुल सखवार कोचिंग से अपने घर की तरफ जा रहा था उसी दौरान परेड चौराहे की एक गली पर उसे मुंह बांधे हुए कुछ युवकों ने घेर लिया और उसके साथ मारपीट प्रारंभ कर दी वीडियो में दिख रहा है कि उसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार भी आया और उसने मोटरसाइकिल एक तरफ खड़ी करके राहुल की मारपीट की यह घटना शनिवार की बताई जा रही है जिसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते उक्त लोगों द्वारा राहुल सखवार की मारपीट की जा रही है.
देखिए वीडियो
#ViralVideos pic.twitter.com/C0M2afaqaz
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) August 7, 2023