मध्य प्रदेश में मध्य प्रदेश में महिला अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं ताजा मामला मध्य प्रदेश की राजगढ़ जिले का है जहां बोड़ा थाना अंतर्गत एक महिला के द्वारा आरोपी नरेंद्र पटेल के ऊपर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया है आरोपी नरेंद्र सिंह भाजपा नेता बताई जा रहे हैं वहीं दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद सियासत गर्मा गई है।
यह भी पढ़ें : राजीमना करने के लिए किशोर को किया जा रहा था प्रताड़ित खा लिया जहर
आरोपी के पक्ष में पहुंचे भाजपा नेता
भाजपा नेता नरेंद्र सिंह के ऊपर दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद बड़ी संख्या में आरोपी के पक्ष में भाजपा नेता एसपी कार्यालय राजगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने जांच की मांग की और बोड़ा थाना टीआई संदीप मीणा पर आरोप लगाया कि उन्होंने झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया है।एसपी ने टीआई को लाइन हाजिर कर दिया है.
यह भी पढ़ें : देखिए वीडियो चिल्लाते रह गए बचा लो यार … बचा लो यार और देखते ही देखते डूब गए 3 युवक
टीआई के पक्ष में मीणा समाज पहुचा एसपी कार्यालय
मामला यहीं नहीं रुका मामला यहीं नहीं रुका आरोपी के पक्ष के लोग एसपी कार्यालय पहुंचे थे उसके पश्चात बोड़ा थाना टीआई संदीप मीणा के पक्ष में भी दर्जनों लोग एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी को भाजपा नेताओं के दबाव में लाइन अटैच कर दिया गया है क्योंकि निष्पक्ष होकर थाना प्रभारी ने f.i.r. की थी मांग की गई कि आरोपी की गिरफ्तारी की जाए और टीआई की बहाली की जाए। वहीं गांव के ही रामबाबू मीणा का कहना है आरोपी नरेंद्र सिंह के द्वारा महिला के साथ 376 की घटना की गई है बोड़ा थाना टीआई संदीप मीणा ने निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ अपना दर्ज कर दिया है लेकिन भाजपा नेताओं के दबाव में बोड़ा थाना टीआई संदीप मीणा को लाइन अटैच कर दिया गया है एसपी राजगढ़ से अपील की है कि एक निष्पक्ष छवि के टीआई संदीप मीणा को पुनः बहाली दी जाए बीते 2-3 वर्षों से एसपी और प्रभारी मंत्री के द्वारा वह सम्मानित होते आए हैं.
यह भी पढ़ें : सिंघी वाटर फाल में डूबने से हुई युवक की मौत
दे रहे हैं पैसे का लालच : पीड़िता
वही पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा की एफआईआर तो दर्ज हो गई है लेकिन अभी तक आरोपी सलाखों के बाहर घूम रहा है पीड़िता ने कहा पीड़िता ने कहा हमारी जिंदगी नेताओं के लिए नहीं है क्या मैं गरीब हूं तो मुझे इंसाफ क्या नहीं मिलेगा पुलिस वालों ने तो निष्पक्ष कार्रवाई कर दी है लेकिन अब उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है आपसे मैंने जब से मैंने भाजपा नेता के ऊपर एफआईआर दर्ज करवाई है तब से मुझे गांव में प्रताड़ित किया जा रहा है मुझे और मेरे बच्चों को गांव में निकलने नहीं दिया जा रहा है लगातार धमकी दी जा रही है कि तुम्हारे बच्चों को उठाकर ले जाएंगे मार डालेंगे मुझे 20 लाख रुपए देने की कोशिश की लेकिन मैं नहीं लिया मुझे पैसे का क्या करना है मुझे इंसाफ चाहिए मैं उसे सलाखों के पीछे देखना चाहती हूं उसे जल्दी से जल्दी अरेस्ट किया जाए
यह भी पढ़ें : IRCTC आया है काशी-गया पवित्र पिंड दान यात्रा मात्र 13,900 में मिलेगा 8 दिन घूमने का मौका
कौन है नरेंद्र सिंह
जब पीड़ित महिला से मीडिया ने पूछा कि नरेंद्र पटेल कौन है कोई नेता है क्या महिला ने कहा वह नेता नहीं है वह चोर है भेड़िया है ऐसा नेता किस काम का जो किसी महिला की आबरू ही ले ले महिला का आरोप है कि जब मैंने इस मामले की शिकायत की तो उल्टा मुझे ही धमकाया जा रहा है कि तुमने झूठी शिकायत की है तुम्हारे ऊपर भी अपराध दर्ज हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : See Vedio | MP के इस जिले में आसमान से तेज रफ्तार से जमीन पर गिरे लोहे के तीन गोले खेतों में हुए गड्ढे
एपी ने कहा मामले की चल रही है जाँच
एसपी धर्मराज मीणा का कहना है कि महिला ने थाने में एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया था जिसके आधार पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है मामला पंजीबद्ध करने के पश्चात मामले की विवेचना जारी है मामले की विवेचना के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : झाड़ियों में छिपे बाघ ने चरवाहे पर हमला कर उतारा मौत के घाट