Flipcart कंपनी के पैकेट खोलकर कूरियर बॉय भर देता था ईट और पत्थर ऐसे हुआ खुलासा - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

Flipcart कंपनी के पैकेट खोलकर कूरियर बॉय भर देता था ईट और पत्थर ऐसे हुआ खुलासा

खबरीलाल Desk

Flipcart कंपनी के पैकेट खोलकर कूरियर बॉय भर देता था ईट और पत्थर ऐसे हुआ खुलासा
whatsapp
  • ऑनलाईन कंपनी के सामान को चेंज कर ईट पत्थर ग्राहकों पहुंचाने वाले पर हुई कार्रवाई
  • 1 लाख 85 हजार के समान में की गई चोरी
  • कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई
  • पैकिंग बॉक्स से सामान निकाल कर ईट पत्थर भर देता था
  • एरोड्रम थाना क्षेत्र का मामला
  • पुलिस ने अभिषेक दुबे नामक युवक को पकड़ा

इंदौर की एरोड्रम पुलिस द्वारा ओरिजन माल निकल कर ईट पत्थर भर कर कंपनी को चपत लगाने के मामले में फरियादी की शिकायत पर कर्मचारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है पूरा मामले में पुलिस ने कर्मचारियों को गिरफ्तार कर पूछता शुरू कर दी है…।

दरअसल ऑनलाइन को लेकर लगातार धोखाधड़ी के मामले आए दिन सामने आते हैं और ऐसे ही एक ताजा मामला कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ ही दर्ज किया गया है बताया जा रहा है कि फ्लिपकार्ट कंपनी द्वारा कंपनियों को माल सप्लाई करने के लिए इंदौर में अभिषेक दुबे नमक व्यक्ति के पास माल पहुंचा जाता था जो की पूरी तरह से पैकिंग में होता था पैकिंग खोलने के बाद उसमें से ब्लूटूथ चार्जर पावर बैंक हैंडसेट जूते इलेक्ट्रॉनिक टूथब्रश सहित अन्य जूस कीमती सामान होता था उन्हें पैकिंग में से निकाल कर उन बॉक्स में एट और पत्थर रख दिया करता था और फिर वह एट और पत्थर की पैकिंग कर बॉक्स को कंपनी में सप्लाई किया जाने लगा.

 इसके बाद लगातार कंपनी के पास ग्राहकों की शिकायतें पहुंचने लगी शिकायतें बढ़ती नजर आई तो तमाम पहलुओं पर जांच पड़ताल कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई तब जाकर खुलासा हुआ कि इंदौर में रहने वाले अभिषेक दुबे नामक व्यक्ति द्वारा इस तरह की हरकत की जा रही है जिसके कारण कंपनी की शाख भी खराब हो रही है पूरे मामले में कंपनी से जुड़े हुए हिमांशु भाटी नमक व्यक्ति द्वारा थाने पर शिकायत की गई इसके बाद पूरे मामले में 406 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अभिषेक दुबे को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और यह जो माल बदल गया है उसकी कुल कीमत 1 लाख 85000 की बताई जा रही है फिलहाल पुलिस पकड़े अभिषेक से पूछताछ में जुटी है

खबरीलाल Desk