Shorts Videos WebStories search

डिण्डौरी : पिकअप वाहन पलटा भीषण सड़क हादसे में 14 की मौत 20 घायल देखिए मृतको की लिस्ट

Sub Editor

डिण्डौरी : भीषण सड़क हादसे में 14 की मौत 20 घायल
whatsapp

भीषण सड़क हादसे की खबर मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़झर घाट की है। जहां अनियंत्रित होकर पिकअप पलटने से चावलों की मौत हो गई है और हादसे में 20 लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद हाहाकार मच गया और की पुकार के बीच में पिकअप 20 फीट नीचे खेत में जाकर पलट गया।

घायलों को लाया गया शहपुरा

घटना में घायल हुए पीड़ितों को सुबह 4:00 बजे 108 वहां की मदद से शाहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है बताया जा रहा है कि 20 घायलों में एक ही हालत ज्यादा गंभीर है। जिसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज भी रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Business Idea : हींग की खेती बना देगी करोड़पति इतनी आसानी से करें शुरू

लोग मंडला जिले से लौट रहे थे

बताया गया कि डिंडोरी जिले के शहपुरा थाना अंतर्गत ग्राम अमहाई देवारी निवासी मंडला जिले के बरहो में मसूर घुघरी चौक उत्सव में शामिल होने गए थे, जहां रात करीब डेढ़ बजे लौटते समय तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया। . घाट में पलट गया. हादसे में ड्राइवर भी घायल हो गया.

यह भी पढ़ें : Top 20 Stocks for Today : आज इंट्राडे में यह 20 शेयर आपको कर देंगे मालामाल

अस्पताल में लोगों की भीड़

सूचना मिलते ही गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में जमा हो गये. हादसे में मदन सिंह आर्मो 50 वर्ष, पीतम बरकड़े 16 वर्ष, पुन्नू पिता रामलाल 55 वर्ष, भद्दी बाई 35 वर्ष, सैम बाई पति रमेश 40 वर्ष, लाल सिंह 53 वर्ष, मुलिया 60 वर्ष, तितरी बाई 50 वर्ष, सावित्री 55 वर्ष शामिल हैं। , सरजू 45 वर्षा, रामीबाई 35 वर्ष, बसंती 30 वर्ष, रामवती 30 वर्ष, कृपाल 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

अमहाई देवारी निवासी मृतक

मृतकों में ज्यादातर अमहाई देवारी के रहने वाले हैं. मृतकों में छह पुरुष और आठ महिलाएं शामिल हैं। मृतक और घायल पोड़ी, धरमनी, सजनिया सहित अमहाई देवारी के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. सूचना मिलते ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें : आज CIL और BHEL के बीच हुई बड़ी डील थर्सडे को इन पर बना कर रखें नजर

यह भी पढ़ें : Top 20 Stocks for Today : आज इंट्राडे में यह 20 शेयर आपको कर देंगे मालामाल

मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है और घायलों को उचित इलाज कराने का निर्देश दिया है.

 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

डिंडोरी
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!