Watch : कांग्रेस जिलाध्यक्ष जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कम्बल ओढ़कर थाने से भागते आए नजर - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

Watch : कांग्रेस जिलाध्यक्ष जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कम्बल ओढ़कर थाने से भागते आए नजर

Editor

Watch : कांग्रेस जिलाध्यक्ष जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कम्बल ओढ़कर थाने से भागते आए नजर
  • जुए के फड पर पुलिस की छापा मार करवाई का मामला
  • पुलिस कार्रवाई में भागते नजर आए वर्तमान कांग्रेस का जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा,
  • चादर ओड थाने से भागते नजर आए वर्तमान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा,
  • ताश के पत्तों से हार जीत का दाव लगाते हुए भिण्ड कॉंग्रेस के जिला अध्यक्ष पकड़े,
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिजौली हाईवे पर स्थित भिण्ड जिला कॉंग्रेस के अध्यक्ष की ऑफिस पर की छापामार कार्रवाई,
  • पुलिस ने मौके से जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा सहित 14 जुआरी को पकड़ा,
  • 5 चार पहिया वाहन, 11 दो पहिया वाहन, 18 मोबाइल और 2 लाख 59 हजार 410 रुपए पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से जप्त किया,
  • 3 जुआरी दीवाल कूदकर मौके से  फरार,
  • बिजौली थाना क्षेत्र के कॉंग्रेस अध्यक्ष के जेके ग्रुप और डेवलपर्स की ऑफिस में चल रहा था बड़ा जुआ का फड,
  • लंबे समय से मिल रही थी पुलिस को शिकायत,

मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने आज एक जुए के फड़ पर बड़ी कार्रवाई की है। यहां से पुलिस ने भिंड कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा सहित 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में भिंड जिले का एक पत्रकार भी शामिल है। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 11 दोपहिया वाहन, 5 चार पहिया वाहन, 18 मोबाइल और  2 लाख 59 हजार 410 रुपए जब्त किए है। पुलिस की ये कार्रवाई बिजौली थाना क्षेत्र के जेके डवलवर्स पर की गई है। ग्वालियर की ट्रेनिंग आईपीएस को सूचना मिली थी… जेके डेवलपर्स की लैंड पर कुछ जुआरी बंद कमरे में जुआ खेल रहे हैं। यहां बड़ी रकम का दांव लगाया जा रहा है। इसके बाद सूचना कंफर्म किया गया और उसके बाद छापा मार कार्रवाई की गई। इस दौरान कुछ जुआरी टॉयलेट में भी छुप गए। जिन्हें बमुश्किल वहां से निकल गया। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।