मोटर साईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश 11 मोटर साईकिल के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
एक बड़े मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश मध्य प्रदेश के धार जिले की धामनोद पुलिस ने किया है.धामनोद पुलिस ने,मोटर सायकल चौरी करने वाले गिरोह का पर्दाफास कर, कुल 5 आरोपीयों से 11 महंगी चौरी की मोटर सायकल बरामद की गई। दरअसल आज दिनांक 28 जून को थाना प्रभारी अमितसिह कुशवाह के द्वारा, सादे कपडे में एक टीम के द्वारा, कस्बे में भ्रमण कर , लगातार पूर्व में हुई मोटर सायकल चोरी की घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करते पाया गया कि , मोटरसाइकिल चोर , गाडियो की रेकी कर, मोटर सायकल चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे है। जिसके चलते धामनोद पुलिस की टीम के द्वारा, संदेही प्रियान्शु पर निगरानी रखी गई और उसे दुधी रपट से चोरी की मोटर सायकल सहित धर दबोचा।
गिरप्तार आरोपी प्रियांशु उर्फ मुन्ना चौहान निवासी भिकनियाखेडी एवं अन्य साथीयों दिपक भाबर, हरेसिंह उर्फ हनी चौहान, विकास उर्फ आकाश चौहान, अखिलेश उर्फ अतुल के द्वारा रेकी कर, थाना क्षेत्र व अन्य जिलो से मोटर सायकल चोरी की गई। पूछताछ के दौरान, कुल 5 आरोपियों के कब्जे से चोरी की 11 मोटर सायकल किमती 9 लाख 70 हजार रूपये की जप्त की गई ।