राहुल गांधी ने उमरिया में बीना महुआ लिया महुए का टेस्ट हुए रवाना, शिवराज के तंज का जीतू पटवारी ने दिया करारा जवाब
कांग्रेस नेता और राहुल गांधी आज सुबह-सुबह उमरिया पहुंच गए। उमरिया में हवाई पट्टी के पास महुआ बीन रही महिलाओं के पास में अचानक पहुंचे राहुल गांधी ने महिलाओं को अपना परिचय दिया और कहा मैं राहुल गांधी हूं। एकाएक राहुल गांधी जैसी शख्सियत को सामने पाकर महिलाएं अचंभित हो गई।
लेकिन चिर परिचित अंदाज में राहुल गांधी ने महुआ बीन रही महिलाओं के साथ में संवाद किया उनसे महुआ के बारे में जानकारी लेने के साथ-साथ उससे होने वाली आय के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही राहुल गांधी ने गिरे हुए महुआ को भी बिना और उसे टेस्ट भी किया। लगभग 10 से 15 मिनट तक महुआ के पेड़ के नीचे महिलाओं से संवाद करने के बाद राहुल गांधी उमरिया हवाई पट्टी के लिए रवाना हो गए।
वही हवाई पट्टी में पूर्व विधायक एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय सिंह की अगुवाई में कांग्रेस के नेताओं ने उमरिया हवाई पट्टी में राहुल गांधी का स्वागत किया। मीडिया ने जब उसे सवाल किया कि भाजपा के नेता कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र बता रहे हैं। हालांकि ऐसे सवाल पर राहुल गांधी ने बिना जवाब दिए आगे बढ़ गए।
कल शाम जब शहडोल से राहुल गाँधी के विमान के उड़ान नहीं भरने पर पूर्व CM शिवराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा था कि, ‘कांग्रेस का भी फ्यूल खत्म हो गया है, इसलिए कांग्रेस अब टेक ऑफ नहीं करने वाली। राहुल गांधी को कितनी ही बार लॉन्च कर लें अब राहुल भी टेकऑफ नहीं करने वाले।’ जब इस बारे में पलटवार करते हुए कांग्रेस पटवारी से अध्यक्ष जीतू पटवारी से कहा की शिवराज सिंह चौहान का क्या खत्म हो गया है जो मोदी ने उन्हें पद से हटा दिया है यह जवाब उन्हें प्रदेश को देना चाहिए।
वही जब प्रतिशत अध्यक्ष जीतू पटवारी से पूछा गया कि भाजपा कांग्रेस की घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र बता रही है। उसे पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे देश की यात्रा करने के बाद में यह घोषणा पत्र को तैयार करवाया है यह घोषणा पत्र नहीं यह न्याय पत्र है।