शाजापुर। मोहल्ला पिंजारवाडी कसाईवाडा क्षेत्र में सोमवार को शाम 8:00 बजे लगभग एक पुष्टा गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई है। गोदाम में रखा लाखो का पुष्टा जलकर खाक हो गया। गनीमत रही की कोई जनहानि नही हुई।
प्राप्त जानकारी अनुसार मोहल्ला पिंजारवाडी में एक पुष्टा गोदाम में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने की खबर जेसे ही मोहल्ले वालो लगी तुरंत सभी आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन फिर भी आग पर काबू नही पाया गया। मोहल्ले वालो ने अपनी सूझबुझ दिखाकर तुरंत ही फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम पर जानकारी देकर आग की सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकार आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयानक थी की एक फायर बिग्रेड से भी पुरी तरह आग पर काबू नही पाया जा सका जिसके चलते दूसरी फायर बिग्रेड बुलाकर आग पर काबू पाया गया।
पुष्टा व्यापारी ने बताया की गोदाम में लगभग 2 लाख रूपए का पुष्टा रखा हुआ था, अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई जिससे गोदाम में रखा मेरा लगभग 2 लाख रूपए का पुष्टा जलकर खाक हो गया। गनीमत रही की कोई जनहानि नही हुई, मोहल्ले के लोगो व फायर बिग्रेड द्वारा आग पर काबू पा कर आग बुझाई गई।
रिपोर्ट //ब्रज कुमार राठौर