मैहर उचेहरा बाईपास के पास Alto कार के ऊपर पलटा सरिया से लोड ट्रक 3 की मौत,1 गंभीर  - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

मैहर उचेहरा बाईपास के पास Alto कार के ऊपर पलटा सरिया से लोड ट्रक 3 की मौत,1 गंभीर 

खबरीलाल Desk

मैहर उचेहरा बाईपास के पास Alto कार के ऊपर पलटा सरिया से लोड ट्रक 3 की मौत,1 गंभीर 
whatsapp
  • घटना में 3 की मौत,1 गंभीर
  • मृतक में 1 महिला और 2 पुरुषों शामिल
  • महोबा बादा के निवासी है मृतक 
  • सूचना पर पहुँची उचेहरा पुलिस

राहत बचाव कार्य जारी भीषण सड़क हादसे की खबर मैहर और चेहरा बाईपास में ग्राम पथराहटा के पास की बताई जा रही है.जहां चलती हुई ऑटो कार के ऊपर सरिया से लोड एक ट्रक पलट जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत बताई जा रही है.घटना में 8 वर्षीय मासूम की हालत गंभीर बताई जा रही है.जिसे चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा गया है.उक्त घायल बालक की हालत भी काफी गंभीरऔर नाजुक बताई जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि एक कार कर मैहर से सतना की ओर जा रही थी इसी दौरान इसी मार्ग पर सरिया से लोड एक ट्रक का पहिया अचानक निकल गया.इससे पहले की कार चालक कुछ समझ पाता और ट्रक से दूरी बना पाता ट्रक अचानक ऑटो कर के ऊपर पलट गया.उक्त समय कार में चार लोग मौजूद थे जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.इस कर में 8 वर्ष का बालक भी था जिसकी हालत गंभीर बताई जाती है जिसे उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया है.

कार में सवार लोग उत्तर प्रदेश के कर्बी अतर्रा के निवासी बताए जा रहे हैं.उक्त परिवार मैहर से सतना की ओर जा रहा था.तभी यह घटना मैहर उचेहरा बाईपास पथरहटा के पास घटित हो गई है. घटना घटित होने के बाद मार्ग जाम हो गया था.तत्काल पुलिस के द्वारा जेसीबी के माध्यम से कार और ट्रक को सड़क से हटकर के रास्ता बहाल कर किया गया है.तीनों मृतको की शिनाख्ती करने में पुलिस जुटी हुई है.

सतना जिले के उचेहरा थाना टीआई सतीश मिश्रा ने बताया कि यह तीनों मृतक उत्तर प्रदेश के कर्बी अतर्रा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.जो मैहर से सतना की ओर जा रहे थे.कार  चालक ने जैसे ही ट्रक को ओवरटेक करके आगे बढ़ने का प्रयास किया इस दौरान ट्रक का एक पहिया निकल गया और घटना घटित हो गई.

खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!