बैंक ले जाकर कलयुगी बेटे ने लगवा लिया अंगूठा बैंक के बाहर लावारिस छोड़ पैसे लेकर हो गया रफूचक्कर  - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

बैंक ले जाकर कलयुगी बेटे ने लगवा लिया अंगूठा बैंक के बाहर लावारिस छोड़ पैसे लेकर हो गया रफूचक्कर 

खबरीलाल Desk

बैंक ले जाकर कलयुगी बेटे ने लगवा लिया अंगूठा बैंक के बाहर लावारिस छोड़ पैसे लेकर हो गया रफूचक्कर 
whatsapp

देवास में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां एक वृध्द महिला को उसका ही बेटा लावारिस छोड़कर चला गया। महिला के पास एक आधार कार्ड मिला है जिस पर सुमन नाम लिखा हुआ है और उस पर खंडवा का पता भी लिखा हुआ है। आसपास के लोगों के अनुसार वृध्द महिला पिछले 2 दिनों से बैंक ऑफ इंडिया के बाहर ही लावारिस हालत  में पड़ी हुई थी। 

लोगों के अनुसार वृध्द महिला के परिवारजन महिला के खाते से पैसा निकालने के बाद उसे बैंक के बाहर ही छोड़ कर चले गये थे। हालांकि जानकारी अनुसार वृध्द महिला को उनका बेटा वहां बैंके के बाहर छोडकर चले गया था जिसके बाद वृध्द महिला की तबियत खराब होने के कारण आसपास के लोगों ने वृध्द महिला की जानकारी वृध्दाश्रम को दी । 

जहां वृध्दाश्रम से दिनेश चौधरी ने मौके पर पहुंचकर वृध्द महिला को जिला चिकित्सालय में ईलाज के लिये भर्ती किया है। फिलहाल वृध्द महिला और उसके परिवार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। संभवतः तब तक महिला को जिला चिकित्सालय में ईलाज के बाद देवास में वृध्दाश्रम बसेरा में ले जाया जायेगा। 

देवास
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!