Singrauli में दुकान में घुसकर 2 लोगो से मारपीट का CCTV फुटेज वायरल  - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

Singrauli में दुकान में घुसकर 2 लोगो से मारपीट का CCTV फुटेज वायरल 

Sub Editor

Singrauli में दुकान में घुसकर 2 लोगो से मारपीट का CCTV फुटेज वायरल 
whatsapp

सिंगरौली कालेज मोड़ पंजाब बैंक के सामने संचालित दुर्गा आनलाइन के संचालक रवि गुप्ता एवं उनके बुजुर्ग पिता शिवमूरत के साथ घर में घुसकर आधा दर्जन ने किया प्राणघातक हमला, आवेदक ने अमन गुप्ता, प्रेमलाल गुप्ता, संदीप गुप्ता, राकेश गुप्ता, धर्मदास गुप्ता, क्षमा गुप्ता पत्नी प्रेमलाल गुप्ता पर मारपीट का लगाया आरोप

पूरे घटना का वीडियो लगे सीसीटीवी कैमरे हुआ कैद, कैमरा देखकर सभी आरोपी घर से बाहर निकल कर हुए फरार, पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत करवाई दर्ज, न्यायालय से नोटिस मिलने पर जमीन नापने गए थे सभी अधिकारी एवं पुलिस के कर्मचारी, पुलिस के जवान तक मारपीट रोकने की नहीं जुटा पाए हिम्मत, पूरे घटनाक्रम मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल, कोतवाली थाने के बेलौजी की कल की बताई जा रही है घटना.

धर्मेन्द्र साहू/सिंगरौली 

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।