हाइलाइट्स
- मैहर रेलवे स्टेशन में ट्रेन के सामने आकर युवक ने की आत्महत्या
- रीवा से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन के सामने की आत्महत्या
- घटना का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरस
- कल यानी बुधवार की रात की है घटना का वीडियो
- युवक की नहीं हो सकी है पहचान
- मैहर रेलवे जीआरपी मार्ग कायम कर कर रही जांच
- युवक का शव मैहर सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवाया गया
- मैहर रेलवे स्टेशन में ट्रेन के सामने आकर युवक ने की आत्महत्या
मैहर में महाकौशल एक्सप्रेस के सामने आकर युवक ने की आत्महत्या Live Vedio आया सामने#maihar #sucidelivevedio #maiharpolice pic.twitter.com/PGPCN0hvPq
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) October 10, 2024
मध्य प्रदेश के मैहर के रेलवे स्टेशन में उसे समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब एक प्लेटफार्म में खड़े हुए यात्रियों को रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति खड़ा हुआ दिखाई दिया.स्टेशन पर यात्री ट्रेन लगने ही वाली थी कि उससे पहले वह अज्ञात व्यक्ति रेलवे ट्रैक में खड़ा हो गया.अगर कोई उसे बचाने की जरूरत भी करता तो वह भी ट्रेन की चपेट में आ जाता.कुछ ही पलों में आकर ट्रैक पर खड़े हुए अज्ञात व्यक्ति को यात्री ट्रेन ने उसे कुचल दिया. पूरा वाकया किसी यात्री के द्वारा अपने मोबाइल में वीडियो फॉर्मेट में कैद कर लिया गया.अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात मैहर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉम नंबर एक में जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस जैसे ही स्टेशन में आई वैसे ही एक युवक सामने आकर खड़ा हो गया.प्रत्यक्ष सदस्यों की माने तो ट्रेन की आने से पहले ही युवक रेलवे ट्रैक में आसपास टहल रहा था.हालांकि उसकी गतिविधि से ऐसा नहीं लग रहा था कि वह अचानक ट्रैक के सामने खड़ा हो जाएगा और अचानक उसकी मौत हो जाएगी.लेकिन जैसे ही ट्रेन नजदीक आई वैसे ही उसने यह कारनामा सैकड़ो यात्रियों के सामने कर लिया. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है मैहर पुलिस ने मर्ग की कायमी कर ली है वहीं युवक का शव मैहर की सिविल अस्पताल में रखा गया है