डबरा में किराया विवाद को लेकर बस में तोड़फोड़ मामला दर्ज - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

डबरा में किराया विवाद को लेकर बस में तोड़फोड़ मामला दर्ज

खबरीलाल Desk

डबरा में किराया विवाद को लेकर बस में तोड़फोड़ मामला दर्ज
whatsapp

डबरा में इटावा होटल के पास सिंध कंपनी की बस के कंडक्टर राजवीर परमार से किराया विवाद को लेकर रावत समाज के युवकों ने मारपीट कर दी बदमाश यही नहीं रुके उन्होंने बस के शीशे भी तोड़ दिए और बका मारकर कंडक्टर को घायल कर दिया मारपीट और तोड़फोड़ का भयंकर नजारा देख बस में बैठी सवारियां भी घबरा गई घटना के बाद बस चालक सवारियों से भरी बस सिटी थाने लेकर पहुंचा जहां पुलिस ने बस कंडक्टर राजवीर परमार की शिकायत पर महिप रावत ग्राम केरुआ निवासी युवक पर मामला दर्ज कर लिया है थाना प्रभारी यशवंत गोयल का कहना हे कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

आपको बता दे कि बस में केरुआ गांव से सवार महिप रावत का विवाद किराया लेनदेन को लेकर हुआ था जिसके बाद उसने अपने अन्य साथियों के साथ बस को डबरा में इटावा होटल के पास रोका ओर बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी और बका मारकर कंडक्टर राजवीर परमार को घायल कर दिया।

डबरा
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!