एमपी में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही 20 करोड़ का ब्राउन शुगर जप्त

   

पुलिस ने 20 करोड़ की ब्राउन शुगर ट्रक चालक राजस्थान के तस्कर से की जब्त, मामले का प्रेस वार्ता कर किया खुलासा।मंदसौर जिले के शामगढ़ पुलिस ने 20 करोड़ की 20 किलो 320 ग्राम ब्राउन शुगर (हीरोइन) मेलखेड़ा से गरोठ रोड से सक्रिय खेड़ी के यहां 8 लाइन के पुल के नीचे ट्रक क्रमांक आरजे 6GB 5818 के चालक कालू सिंह पिता जालम सिंह भाटी जाति राजपूत उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम नेतडा थाना कडवड जिला जोधपुर राजस्थान को मोकै से गिरफ्तार किया गया जिसका खुलासा बुधवार शाम 8 बजे गरोठ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र ताडेकर ने किया।

पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं मादक पदार्थ की रोकथाम के अभियान के तहत की गई कार्रवाई में राजस्थान के तस्कर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में खपाने के लिए 20 किलो 320 ग्राम ब्राउन शुगर हीरोइन की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें सह आरोपी रफ्तार निवासी छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ बंटी निवासी जोधपुर महावीर माली निवासी छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ को देने जा रहा था जिन्हें भी आरोपी बनाकर आगे की विवेचना की जा रही है। तस्कर इंफाल ,मणिपुर से लाकर के तस्करी कर रहे थे। जिस पर शामगढ़ पुलिस ने थाना प्रभारी राकेश चौधरी द्वारा टीम बनाकर तस्कर को पकड़ा जाकर गिरफ्तार कर लिया गया। सहआरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।

Exit mobile version