3 Spa Centre में आपत्तिजनक स्थिति में मिले 30 युवक और North East की लड़कियां
जिला मुख्यालय स्थित दो स्पा सेंटर व बुढार थानां क्षेत्र के एक स्पा सेंटर पर पड़ा पुलिस का छापा, छापे के दौरान 30 से अधिक युवक युवती को पुलिस ने लिया हिरासत में आपत्तिजनक स्थित में युवक युवतीमिले हैं, शहड़ोल जिला मुख्यालय स्थित पांडव नगर रोड़ पर स्थित बिल्डिंग में संचालित स्पा सेंटर व छाबड़ा शिटी मार्ट के ऊपर स्थित बिल्डिंग में संचालित स्पा सेंटर सहित बुढार थाना क्षेत्र के अनुराग काम्प्लेक्स में संचालित यूनिक थाई स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा डाला है, शहड़ोल एसपी के कुमार प्रतीक के निर्देशन हुई कार्यवाही कार्यवाही के दौरान स्पा सेंटर संचालको में हड़कंप मच गया है, स्पा सेंटर में पड़े छापे को देखने रात में ही लोगो की भीड़ लग गई.
अंकिता सुल्या डीएसपी महिला थाना ने जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के निर्देश में शहडोल मुख्यालय के इंडियन कॉफ़ी हाउस के ऊपर थाई स्पा सेंटर और बुढार रोड पर छावड़ा सिटी मार्ट के ऊपर जो थाई स्पा सेंटर है दोनों पर कार्यवाही की गई है,इंडियन कॉफ़ी हाउस के उपर वाले स्पा सेंटर से 9 लड़के और 8 लडकियां बरामद की गई हैं,कई लोग आपतिजनक स्थिति में पाए गए हैं,छावड़ा सिटी मार्ट के ऊपर के थाई स्पा सेंटर से 5 लड़कियां और 4 लड़के भी आपत्तिजनक स्थिति में पाए हैं,सभी लड़कियां नार्थ ईस्ट की बताई जा रही हैं.
यह भी पढ़ें : Nautapa 2023: इस साल इस दिन से शुरू होगा नौतपा जाने इसका ज्योतिषीय और वैज्ञानिक कारण