लोकायुक्त पुलिस को गच्चा देकर भागे Lineman और JE,यहाँ का है मामला

   

लोकायुक्त DSP राजेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि नारायण सोनी से JE पवन कुमार अहिरवार एवं लाइनमैन हीरा सिंह द्वारा ₹9000 की रिश्वत राशि मांगी गई थी किंतु जब राशि देने के लिए नारायण सोनी गया तब शायद शंका होने की वजह से उन्होंने लेने से इनकार कर दिया। JE पवन कुमार अहिरवार एवं लाइनमैन हीरा सिंह पर धारा 7, 120B एवं 12 के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। मुकदमा कायम हो चुका है तथा विवेचना जारी है।

लोकायुक्त रीवा की कार्यवाई विवरण 

ट्रेप दिनाक 15/05/2023*
नाम आवेदक– नारायण सोनी
पता- निवासी ग्राम व पोस्ट सोनवारी वार्ड क्र 19 थाना व तहसील मैहर
व्यवसाय- रेगजीन, फोम की दुकान
आरोपी – पवन कुमार अहिरवार जूनियर इंजीनियर एवं लाइन मैन हीरा लाल सिंह MPEB मैहर
ट्रेप दिनांक –15.5.2023
ट्रेप रिश्वत राशि – 9000
घटना स्थल-MPEB कार्यालय मैहर जिला सतना
कार्य का विवरण -बिल रीडिंग एवं मीटर रीडिंग मै अंतर को एडजस्ट कर 45000 रु का भुगतान न करने के एवज मे मीटर बदलने हेतु 9000 रु रिस्वत की मांग पर धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 का प्रकरण पंजीबद्ध कर ट्रैप का आयोजन किया गया |
आरोपियों को शिकायतकर्ता पर शक हो जाने के कारण नही मिलने पर रिश्वत राशि का अंतरण नहीं हो पाने पर असफल ट्रैप कार्यवाही की गई विवेचना जारी है

ट्रेपकर्ता अधिकारी राजेश पाठक DSP
ट्रेप दल के सदस्य –  निरिक्षक प्रर्मेंद्र कुमार मुकेश मिश्रा सुरेश कुमार पवन पाण्डेय विजय पाण्डेय सुजीत पंच साक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम

Exit mobile version