Shorts Videos WebStories search

भाजपा नेताओं ने समझौता के लिए बुलाया और अपहरण कर जमकर की पिटाई

Group Editor

whatsapp

एक युवक द्वारा थाना क्षेत्र के ही एक गांव में रहने वाली युवती से प्रेम विवाह करने को लेकर शुक्रवार को कालिका माता क्षेत्र स्थित वन स्टाप सेंटर के समीप विवाद की स्थिति बन गई। युवती पक्ष के लोग कार में तोड़फोड़ व मारपीट कर युवक का अपहरण कर जीप से ले गए। युवक को धमकाया तथा उसका वीडियो बनाकर उसे एक स्थान पर छोड़ दिया। युवक के समर्थक बड़ी संख्या में युवा स्टेशन रोड थाना पहुंचे तथा भाजपा नेताओ व अन्य पर आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज करने की मांग करने लगे।

पीड़ित के चाचा  ने बताया कि उनका 25 वर्षीय भतीजा वैभवसिंह तंवर पुत्र दिलीपसिंह तंवर निवासी रतलाम जिले के पिपलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम अयाना ने 24 मई को आदेश्वर वैदिक संस्कार विवाह सेवा समिति इंदौर में युवती से प्रेम विवाह किया। वहां से वह युवती को अपने घर ले गया। गुरुवार को दोनों दस्तावेज लेकर पिपलौदा थाना पहुंचे। थाने की सूचना मिलने पर युवती के परीजन भी थाने पहुंचे। युवती के वैभव के साथ जाने की बात कहने पर उसे वन स्टाप सेंटर भेजा गया।आज  जब वैभव मिलने सेंटर गया तो बाहर युवती पक्ष के लोगों ने उससे बयान बदलने के लिए कहा। उसने मना कर दिया।इसपर विवाद की स्थिति बन गई व कुछ लोग वैभव को अपहरण कर ले गए थे। उनके छोड़ने के बाद उसने थाने पहुंचकर रिपोर्ट की। थाने पर बड़ी संख्या में वैभव के परिचित, दोस्त, आदि एकत्र हुए तथा आरोप लगाने लगे कि पिपलौदा थाना पर वैभव के साथ मारपीट की गई है। वहां से युवती को पुलिस के वाहन की बजाय निजी वाहन से वन स्टाप सेंटर क्यों भेजा गया। जितने भी नाम बताए जा रहे हैं, सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करो।सीएसपी हेमंतसिंह चौहान ने चर्चा कर उन्हें समझाइश दी।

दिनभर चले घटनाक्रम में देर शाम आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया गया शाम को वैभव की रिपोर्ट पर आरोपी दिलीप पाटीदार निवासी ग्राम धामेड़ी, अजय पाटीदार, कपिल पाटीदार , अनुराग पाटीदार व भाजपा नेता दीनदयाल पाटीदार सभी निवासी बड़ायला माताजी व अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। वैभव ने बताया कि उसे हरिराम शाह जो कि किसान भाजपा के पदाधिकारी हैं उनका भी इसमे रोल है तो इधर सीएसपी हेमंतसिंह चौहान ने बताया कि आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

वैभवसिंह तंवर ने पुलिस व मीडिया को बताया कि वह विवाह के दस्तावेज लेकर पिपलौदा थाने गया था। वहां से युवती को वन स्टाप सेंटर भेज दिया। शुक्रवार सुबह वह सेंटर पर अपने गांव के विशाल ठाकुर, संदीप ठाकुर, धर्मेंद्रसिंह तंवर, ठाकुरसिंह राणावत, कालूसिंह तंवर, रामसिंह, लक्की ठाकुर के साथ मिलने गया था। उसे युवती से नहीं मिलने दिया। बाहर युवती के स्वजन ने बुलाकर कहा कि युवती बयान नहीं बदल रही है, तू बयान बदल तथा कह दें कि उसे छोड़ रहा है।उसके दुवारा मना करके वंहा से चले गए। वह कुछ दूर कार में था तभी कुछ लड़के आए डंडे व कड़े से कार में तोड़फोड़ की, झूमाझटकी व मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने आए धर्मेंद्रसिंह, रामसिंह, लक्की ठाकुर व कालूसिंह के साथ भी मारपीट की।मुझे व उन्हें चोट आई है।

उसे जबरदस्ती कार से उतारकर बोलेरो वाहन में बैठाकर खाचरौद रोड की तरफ ले गए। एक जगह उतारकर कार में बैठाया तथा आरोपियों ने कहा कि बयान चेंज नहीं करेगा तो तेरे कपड़े उतारकर वीडियो बनाएंगे और प्रायवेट पार्ट काट देंगे। हमारी बात नहीं मानी तो जान से मारेंगे। उसका मुंह धुलवाकर वीडियो बनाया, जिसमें उससे कहलावा कि उसे युवती से कोई संबंध नहीं रखना है, अपने बयान बदलने को तैयार हूं। इसके बाद कार से बंजली बायपास पर रेलवे फाटक के पास ले जाकर छोड़ दिया।

 

Featured News रतलाम
Group Editor

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में ग्रुप एडिटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!