मनोरंजन
Fans Waiting For These TV Celebs Marriage: नवंबर का महीना आते ही शादियों का मौसम शुरू हो जाता है। कई टीवी सितारों की शादयां भी इसी महीने में हुई थीं जिसमें श्रद्धा आर्या से लेकर ‘गुम है किसी के प्यार में’ के नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भी शामिल हैं। लेकिन इन सबसे इतर कुछ टीवी सितारों की शादियां देखने के लिए फैंस की आंखें तरस गई हैं। इस लिस्ट में ‘गुम है किसी के प्यार में’ की आयशा सिंह (Ayesha Singh) से लेकर जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और हिना खान (Hina Khan) तक शामिल हैं। इन कलाकारों से कई बार शादी के सिलसिले में सवाल-जवाब भी किये जा चुके हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सेलेब्स पर, जिनके घर शहनाइयां बजने के लिए फैंस भी लगातार दुआ कर रहे हैं।