Chand se parda kijiye Kahin chura na le chehere ka noor : सोशल मीडिया के तौर पर प्रतिभाओं का उभर कर आना लगातार जारी है। Chand se parda kijiye Kahin chura na le chehere ka noor गाना आज भी जब भी कहीं बजता है तो आपके पैर यूं ही थिरकने लगते होंगे। वर्ष 1994 में आओ प्यार करें फिल्म का यह गाना कुमार सानू के द्वारा गया गया था। इस गाने के लिरिक्स श्याम राज के द्वारा लिखे गए हैं वही म्यूजिक आदेश श्रीवास्तव के द्वारा दिया गया है। 30 साल के बाद भी यह गाना आज भी ट्रेंड में बना हुआ है और लगातार ट्रेंडिंग सोंग के रूप में लोगों के द्वारा खूब सुना जा रहा है।
लेकिन ही दिनों सोशल मीडिया पर एक रील जबरदस्त वायरल हो रही है जो इस गाने पर बनी हुई है।यूट्यूब पर Sk Dancer Selim के द्वारा इस Chand se parda kijiye Kahin chura na le chehere ka noor गाने पर रेल बनाई गई है। अपने मोहल्ले में ही इस युवक के द्वारा लूंगी और शर्ट पहनकर के इस गाने पर यह रील बनाई गई है। इसराइल को अब तक 391000 लोगों ने लाइक किया है। वही इस गाने पर 4000 से ज्यादा लोगों ने कमेंट भी किया है।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कौन कहता है गांव के लोगों में हुनर नहीं है वह मेरे भाई बस आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारण दिख नहीं पाते और गरीब लोगों को कोई सपोर्ट भी नहीं करते हैं। बहुत ही बढ़िया मेरे भाई खुश रहो।
वही चंद्रप्रभा नाम की एक यूजर ने लिखा है आपका डांस बहुत ही अच्छा है और इतने लोगों ने वीडियो को लाइक किया है चाहे कितने बड़े-बड़े शहर में रहते हो इससे पता चलता है कि आज भी गांव के लोगों को गाव की सादगी पसंद है।
वही एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि फर्स्ट क्लास डांस किया है भाई आपने गाना भी बहुत अच्छा है।
Chand se parda kijiye Kahin chura na le chehere ka noor गाना वर्ष 1994 में फिल्म आओ प्यार करें का है इस गाने को शिल्पा शेट्टी और सैफ अली खान के साथ फिल्माया गया था। 30 साल गुजर जाने के बाद भी लोगों की जुबान पर बसा हुआ है। आप भी इस रील को देखकर के गाने का आनंद लीजिए