Shorts Videos WebStories search

icc world test championship : हम चोकर्स नहीं चैंपियन हैं साउथ अफ्रीका की टीम ने रच दिया नया इतिहास

Sub Editor

icc world test championship : हम चोकर्स नहीं चैंपियन हैं साउथ अफ्रीका की टीम ने रच दिया नया इतिहास
whatsapp

icc world test championship : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में साउथ अफ्रीका ने एक नया हस्ताक्षर कर दिया है। विश्व की जानी-मानी क्रिकेट टीम डिफेंडिंग चैंपियन आस्ट्रेलिया को 27 साल के बाद में साउथ अफ्रीका ने हटा हरा करके आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। वैसे तो साउथ अफ्रीका टीम का परफॉर्मेंस बीते 1 साल से शानदार फॉर्मेट में तीन फॉर्मेट में अच्छा था। अगर अभी तक आप साउथ अफ्रीका की टीम को चोकर्स कहते थे तो अब आप अपनी आदत को बदल दीजिए। क्योंकि अब साउथ अफ्रीका की टीम चैंपियन बन चुकी है। बीते 1 साल के क्रिकेट परफॉर्मेंस में इस टीम ने अपने आप को चमत्कारिक रूप से बदला है। आपने कभी-कभी देखा होगा कि बड़े माचो में हमेशा यह टीम लड़खड़ा जाती थी लेकिन जीत की दादी से इस टीम ने मैदान में अपना जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाया और ऑस्ट्रेलिया की टीम को पानी पिला दिया।

साउथ अफ्रीका के अच्छा परफॉर्मेंस को पूरी दुनिया ने 14 जून 2025 को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल शिफ्ट में देखा की कर्ज भी टीम बिना किसी दबाव के एक बेहतर खेल के साथ में शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हार दी।

साउथ अफ्रीका की टीम बीते 1 साल से बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है बीते वर्ष हुए T20 वर्ल्ड कप में भी इसने फाइनल मैच जीत लिया था लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट में एक नया मुकाम अब ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराकर के इस साउथ अफ्रीका टीम ने हासिल कर लिया है।

T20 हारे तो बन गए अब वर्ल्ड चैंपियन

पिछले साल जैसा कि आपने देखा था कि भारत ने 6 रनों से हराकर के साउथ अफ्रीका के शानदार प्रदर्शन पर पानी फेर दिया था। फाइनल में पहुंचने के बाद भी जब हर का सामना साउथ अफ्रीका करना पड़ा तो इसकी आलोचना दुनिया भर में हुई लेकिन यह टीम निराश न होकर के अपनी प्रदर्शन को लगातार सुधार दी गई और अब शब्द चैंपियनशिप की सूची में शुमार हो गई है।

चैंपियन ट्रॉफी में पहुंच पाए थे सेमीफाइनल तक | south africa icc trophy win

T20 में हर का सामना देखने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में यह सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाए थे लेकिन उसके बाद भी 2025 में इन्होंने गजब का परफॉर्मेंस अपना बरकरार रखा और बिना निराश हुए इन्होंने एक बार फिर से बता दिया कि अगर निराश ना हो तो जीत कैसे हासिल होती है। चैंपियन ट्रॉफी में सेमीफाइनल का मैच न्यूजीलैंड से 50 रनों से हारने के बाद में पूरे विश्व में इन्हें चोकर्स के रूप में बुलाया जाता था। यदि आप गलत भी चोकर्स खाने की पड़ गई है तो आप इस टीम को जान लीजिए अब यह तीन शब्द चैंपियन बन चुकी है।

कोई विश्वास नहीं कर रहा था की टीम वर्ल्ड चैंपियन बनेगी

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम पर करके साउथ अफ्रीका के 33 साल के वर्ल्ड कप के इंतजार को खत्म कर दिया है। यह टीम जो मैच खेलना शुरू की थी फाइनल का ऑस्ट्रेलिया के सामने तो सभी लोग कह रहे थे कि यह टीम ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाएगी और एक बार फिर से साउथ अफ्रीका की टीम को हर का सामना करना पड़ेगा। लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम को हल्के से लेना ऑस्ट्रेलिया के टीम को महंगा पड़ गया और इस टीम ने एक लंबे अंतराल से हरा करके अपने चोकर्स के दाग को धूल करके वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

icc world test championship
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!