Shorts Videos WebStories search

स्मार्टफोन से भी सस्ता JioBook लैपटॉप Reliance ने किया लांच मात्र 16499 में 5 अगस्त से मिलेगा Amazon सहित ऑफलाइन स्टोर में देखें फीचर्स

Group Editor

whatsapp

रिलायंस रिटेल ने स्मार्टफ़ोन से भी सस्ता लैपटॉप लांच करके सबको चौका दिया है,इस लैपटॉप को लांच करने के पीछे रिलायंस रिटेल का उद्देश्य है कि घर घर तक सस्ते लैपटॉप की रीच पहुच जाए, रिलायंस के इस इनोवेशन से एजुकेशन की दुनिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, जिओ बुक में एक शानदार JioOS आपरेटिंग सिस्टम के साथ साथ आकर्षक डिजाइन और 24 घंटे फूली कनेक्टेड रहने के दमदार फीचर दिए गए हैं. जिओ रिटेल का यह दावा है कि छात्र छात्राओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में यह वरदान साबित होगा, साथ ही यदि स्टूडेंट कोडिंग की क्लास अटेंड करना चाहे या ऑनलाइन अन्य कोई शिक्षा ग्रहण करना चाहे यह कोई बिज़नस आईडिया खोजना चाहे यह जिओ बुक हर काम में उनका साथ निभाएगा.

यह भी पढ़ें :  अपने Smartphone की Battery नही करें 100% चार्ज जान लें कारण नही तो….

स्मार्टफोन से भी सस्ता JioBook लैपटॉप Reliance ने किया लांच मात्र 16499 में 5 अगस्त से मिलेगा Amazon सहित ऑफलाइन स्टोर में देखें फीचर्स
Photo Source : Social Media

 कितने में मिलेगा JioBook

 JioBook 5 अगस्त 2023 से 16,499 रुपये में मिल सकेगी। इक्छुक ग्राहक JioBook को रिलायंस डिजिटल के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के साथ-साथ Amazon से भी खरीद सकते हैं। JioBook की सबसे आकर्षक विशेषताओं में से एक इसका मैट फ़िनिश, अल्ट्रा स्लिम बिल्ड और हल्के वजन (990 ग्राम) के साथ स्टाइलिश डिज़ाइन है। इसके स्लिम फॉर्म फैक्टर के बावजूद, इसमें 2.0GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB LPDDR4 रैम, 64GB (एसडी कार्ड के साथ 256GB तक विस्तार योग्य) स्टोरेज, एक इनफिनिटी कीबोर्ड, एक बड़ा मल्टी-जेस्चर ट्रैकपैड और एक इन-बिल्ट USB/HDMI पोर्ट है।

यह भी पढ़ें : Rail Mitra की पहल पर अब यात्री Whatsapp पर कर पाएँगे खाना ऑर्डर अभी सेव कर लें यह नंबर

 JioBook की हार्डवेयर फीचर्स

  •  लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम – JioOS
  • 4जी और डुअल-बैंड वाईफाई कनेक्टिविटी
  • अल्ट्रा स्लिम, सुपर लाइट (990 ग्राम) और आधुनिक डिजाइन
  • स्मूथ मल्टीटास्किंग के लिए शक्तिशाली ऑक्टा-कोर चिपसेट
  • 11.6” (29.46 सेमी) एंटी-ग्लेयर एचडी डिस्प्ले
  • इन्फिनिटी कीबोर्ड और बड़ा मल्टी-जेस्चर ट्रैकपैड इनबिल्ट पोर्ट जैसे यूएसबी, एचडीएमआई और ऑडियो

यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki के इस मॉडल का टूट सकता है यह महत्वपूर्व पार्ट्स वापस बुलाई जा रही 87,599 गाड़ियां कही आपके पास तो नही है यह मॉडल ?

 लैपटॉप में मिलेंगे ये सारी सुविधाएं

  • 4जी-एलटीई और डुअल-बैंड वाईफाई क्षमताएं – देश के दूरस्थ स्थानों में भी निर्बाध सीखने के लिए निर्बाध इंटरनेट एक्सेस से हमेशा जुड़े रहें।
  • सहज इंटरफ़ेस
  • 75+ कीबोर्ड शॉर्टकट
  • ट्रैकपैड जेस्चर
  • स्क्रीन एक्सटेंशन
  • वायरलेस प्रिंटिंग
  • मल्टी-टास्किंग स्क्रीन
  • एकीकृत चैटबॉट
  • Jio TV ऐप के माध्यम से शैक्षिक सामग्री तक पहुंच
  •  JioCloudGames के साथ अग्रणी गेमिंग टाइटल
  • JioBIAN तैयार कोडिंग वातावरण के साथ, छात्र आसानी से C/C++, Java, Python और पर्ल जैसी विभिन्न भाषाओं में कोड करना सीख सकते हैं

यह भी पढ़ें : Juice Jacking Scam RBI Alert : स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज करते ही हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट खाली RBI ने जारी की यह बड़ी चेतवानी

Featured News JioBook JioBook Laptop Reliance Retail
Group Editor

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में ग्रुप एडिटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!