e-Bike एक बार फुल चार्ज होने पर तय करेगी 120 km का सफर ड्राइविंग लाइसेंस की भी नही होगी झंझट - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

e-Bike एक बार फुल चार्ज होने पर तय करेगी 120 km का सफर ड्राइविंग लाइसेंस की भी नही होगी झंझट

Editor

whatsapp

e-Bike: बाजार में कम कीमत वाली ई-बाइक की काफी डिमांड है। Motovolt Urbn e-Bike इस सेगमेंट की एक दमदार बाइक है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 120 किलोमीटर तक चलती है। यह एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन है जो शहर की चिकनी सड़कों और उबड़-खाबड़ सड़कों दोनों पर उच्च प्रदर्शन प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें : Hybrid Car : खरीद लाइए ये पैसा वसूल वाली कार मिलेगा 27.97kmpl का माइलेज चला सकते हैं  पेट्रोल और इलेक्ट्रिक बैटरी से

5 रंग ऑफर

Motovolt Urbn e-Bike 49,999 हजार रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। फिलहाल बाजार में इसके केवल दो वेरिएंट उपलब्ध हैं। कंपनी इसके 5 कलर ऑफर कर रही है। इसमें बड़े टायर साइज और आरामदायक सस्पेंशन मिलते हैं। यह एक नई पीढ़ी की बाइक है।

यह भी पढ़ें :  अपने Smartphone की Battery नही करें 100% चार्ज जान लें कारण नही तो….

25 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति

भारी बैटरी पैक वाली मोटोवोल्ट अर्बन ई-बाइक महज 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। सड़क पर यह इलेक्ट्रिक बाइक 25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है। इसमें BLDC मोटर है जो हाई पावर जेनरेट करती है। इस ई-बाइक में 36 V/20 Ah बैटरी पैक मिलता है।

यह भी पढ़ें :  Chanakya Niti :  पुरुषों से कई गुना ज्यादा होती है इन इन मामलों में स्त्री जानकर रह जाएँगे हैरान

स्मार्ट फ़ोन कनेक्टिविटी जैसी उन्नत सुविधाएँ

ई-बाइक का कुल वजन 40 किलोग्राम है, जिससे इसे नियंत्रित करना और सड़क पर चलाना आसान हो जाता है। मोटोवोल्ट अर्बन में एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। इसमें स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी जैसी उन्नत सुविधाएं हैं। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में डुअल शॉक सस्पेंशन है।

यह भी पढ़ें :  Sleeping Position Tips: पेट के बल सोने से फायदे से ज्यादा है नुकसान ऐसी स्थिति में भूलकर भी न सोए पेट के बल

e-Bike एक बार फुल चार्ज होने पर तय करेगी 120 km का सफर ड्राइविंग लाइसेंस की भी नही होगी झंझट

 यह भी पढ़ें : Bank Holidays in September 2023: 16 दिन सितंबर में बैंक रहेंगे बंद RBI ने जारी की लिस्ट देखिए पूरी सूची

बड़े 20 इंच के पहिये

इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 20 इंच के बड़े पहिए लगे हैं, जो इसे आकर्षक बनाते हैं। शहरी बाजार में Motovolt Urbn  का मुकाबला Bounce Infinity E1, Hero Electric Optima CX  से है।

 यह भी पढ़ें : एयरटेल आपके लिए लाया है सबसे 155 का सस्ता और धांसू प्लान मिलेगी 28 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉल

ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं

मोटोवोल्ट अर्बन ई-बाइक चलाने के लिए किसी ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा इसे रजिस्टर कराने की भी जरूरत नहीं है. दरअसल, नियमों के मुताबिक, भारत में केवल 16-18 साल के बच्चे ही गियरलेस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चला सकते हैं। ऐसे वाहनों की अधिकतम गति 25 किमी प्रति घंटा है। आपको बता दें कि भारत में 18 साल पूरे करने वाले लोगों को लाइसेंस मिलता है।

यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki के इस मॉडल का टूट सकता है यह महत्वपूर्व पार्ट्स वापस बुलाई जा रही 87,599 गाड़ियां कही आपके पास तो नही है यह मॉडल ?

Featured News Motovolt Urbn e-Bike
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!