25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Railway Stock : ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को इंडियन रेलवे से मिला बड़ा ऑर्डर बुधवार को रखें इस पर नजर

Railway Stock : आज मंगलवार को रेलवे के लिए कई तरह के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर ने एक बड़ी जानकारी मार्केट बंद होने के बाद में शेयर मार्केट में दी है। कंपनी ने जानकारी साझा करते हुए ...

Photo of author

आदित्य

Railway Stock : ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को इंडियन रेलवे से मिला बड़ा ऑर्डर बुधवार को रखें इस पर नजर

Railway Stock : आज मंगलवार को रेलवे के लिए कई तरह के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर ने एक बड़ी जानकारी मार्केट बंद होने के बाद में शेयर मार्केट में दी है। कंपनी ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि उसे इंडियन रेलवे से 91 बॉक्स NHL बैगंस बनाने के लिए एक बड़ा ऑर्डर मिला है। अगर इस कंपनी की बात करें तो यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है इसने बीते 6 माह में 200% का रिटर्न निवेशकों को दिया है।

Full details of Orental Rail Infra

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक ओरिएंटल रेल इंफ्रा को भारतीय रेलवे के द्वारा एक बड़ा ऑर्डर दिया गया है बताया गया है कि भारतीय रेल ने इस कंपनी को BOXNHL वैगंस बनाने का आर्डर दिया है। हाल ही में इंडियन रेलवे के द्वारा ओरिएंटल रेल इंफ्रा की सब्सिडियरी कंपनी ओरिएंटल फाऊंडरी प्राइवेट लिमिटेड को 2964 Box NHL वैगंस बनाने के लिए आर्डर दिया गया था लेकिन अभी से बड़ा करके 3055 कर दिया गया है इसका मतलब यह है कि अब कंपनी को 91 बॉक्स NHL अतिरिक्त वैकेंसी बनाने का आर्डर मिल चुका है।

वेबसाइट पर यह भी जानकारी साझा की गई है कि कल पेमेंट का 90 फ़ीसदी पेमेंट कंपनी को मिल चुका है बाकी का 10% अमाउंट डिलीवरी इंस्पेक्शन और माल की जांच के बाद कर दिया जाएगा। डिलीवरी की डेट भी तय कर दी गई है 31 अगस्त 2024 तक वैकेंसी की डिलीवरी कंपनी को करनी होगी।

Railway Stock : ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को इंडियन रेलवे से मिला बड़ा ऑर्डर बुधवार को रखें इस पर नजर
Railway Stock: Oriental Rail Infrastructure Limited gets a big order from Indian Railways keep an eye on it on Wednesday

Oriental real infra share prices history

Railway Stock इस कंपनी के अगर ताजा अपडेट की बात करें तो 12 मार्च यानी आज ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 2.59 प्रतिशत गिर करके 242.80 पर क्लोज हुआ है। ऑल टाइम वीक हाई की बात करें ₹302.40 है। और अगर लो लेवल की बात करें तो यह 33.50 है। 9% की गिरावट एक हफ्ते में इस शहर में आई है। बात अगर लॉन्ग टर्म की करें तो 6 महीने में 197% 1 साल में 370% और 3 माह में 54% इस शेयर में बढ़ोतरी हुई है।

Top 10 Penny Stocks : आज मंगलवार है यह 10 पेनी स्टॉक करेंगे आपको मालामाल

Leave a Comment

error: NWSERVICES Content is protected !!