जिले के उत्तर वन मंडल की सारणी रेंज के पूंजी गांव में दो बाघों द्वारा पांच मवेशियों का शिकार किया है। वहीं कुछ मवेशी लापता भी हैं। एक साथ पांच मवेशियों का बाघों द्वारा शिकार किए जाने से ग्रामीणों सहित पशु पालकों में दहशत व्याप्त है। मवेशियों के शिकार घटना ग्राम पूंजी की है।
सूचना मिलने पर बैतूल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम को वन्य प्राणी के पगमार्क भी मिलते हैं। टीम द्वारा इन पगमार्कों की जांच-पड़ताल के साथ ही इलाके में नाईट विजन कैमरे लगाए गए जिसमे दो बाघों का मूवमेंट वन विभाग की टिम को मिला है। वन विभाग द्वारा जिन पशुपालकों के मवेशियों का शिकार बाघों द्वारा किया गया है उनको मुआवजा दिया जा रही है। फ़िलहाल वन विभाग ने इलाके में लोगों से सावधान रहने की अपील की है साथी वन विभाग की टीम ने इलाके में कई जगह नाइट विजन कैमरे भी लगा रखे हैं जिससे बाघों के मूवमेंट का पता चल सके।