सिंगरौली/निवास के मुख्य मार्ग पर आए दिन हो रहे सड़क हादसों ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया। इन घटनाओं के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की, लेकिन इस पर सवाल खड़े कर दिए। सड़क किनारे ठेले लगाकर अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले गरीबों पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने सभी अस्थायी अतिक्रमण हटा दिए। वहीं, पक्के निर्माण और स्थायी अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन की नजरें टेढ़ी नहीं हुईं।
स्थायी समाधान की मांग
ग्रामीणों और समाजसेवकों ने प्रशासन से मांग की है कि ठेले वालों के लिए एक निश्चित स्थान का प्रबंध किया जाए, जहां वे अपनी दुकानदारी कर सकें। इससे न केवल उनकी आजीविका सुरक्षित होगी, बल्कि सड़कों पर हो रहे हादसे भी रुकेंगे।
मौके पर तहसीलदार सरई चंद्रशेखर मिश्रा,नायब तहसीलदार देवकरण सिंह ,आर आई निवास मनफेर रावत,पटवारी निवास पापल, चौकी प्रभारी निवास मनोज सिंह निगरी प्रभारी विनय शुक्ला सहित मौके पर मौजूद रहे।
धर्मेन्द्र साहू