सिंगरौली/सरई थाना क्षेत्र निवास पुलिस चौकी अंतर्गत सीधी सरई मेंन रोड शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवास गेट के पास रेत लदा ट्रक से हुआ एक्सीडेंट जहां मौके स्थल पर ही बालक का दम टूट गया।
गौरतलब है कि मृतक गौरव जयसवाल पिता गोरेलाल जायसवाल ग्राम निगरी का निवासी है वह कक्षा दसवीं का छात्र था आज रविवार के दिन घर से बाल कटाने के लिए सुबह निकाला था जहां निवास बाजार में 10:00 बजे के आसपास ट्रक के आगोश में आ गया, दर्दनाक घटना से गांव वआसपास में सन्नाटा छा गई,परिजनों का रो-रो करके बुरा हाल है आक्रोश परिजनों वा ग्रामीणों के द्वारा सुबह 10:00 बजे से रोड पर लाश को रख चक्का जाम कर लोग अनशन में बैठे हुए हैं निवास, निगरी सरई से पुलिस विभाग के आमला मौके स्थल पर मौजूद है।
एसडीओपी देवसर टीआईं सरई चौकी प्रभारी निवास निगरी मौजूद है परिजनों का कहना है की मुआवजा एवं न्याय दिलाई जाय साथ ही जनप्रतिनिधि आम लोगों का कहना है कि यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है ,कारण है कि रोड में अतिक्रमण फैला हुआ है जिसको तत्काल हटाई जाए साथ हैवी गाड़ियों को नो एंट्री लगाई ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं ना हो। इस अतिक्रमण में सरई तहसीलदार चंदशेखर शुक्ला द्वारा आश्वाशन दिया गया है कि महुआ गांव मेन बाजार वा निवास मैंन बाजार का अतिक्रमण 30 दिन के अंदर हटवाया जाएगा खबर शाम 08 बजे लिखे जाने तक अनशन में बैठे हुए हैं परिजन।