American Diamond Earrings : अमेरिकन डायमंड इयररिंग्स करें स्टाइल
अमेरिकन डायमंड इयररिंग्स आपको देगा क्रिएटिव और प्रोफेशनल लुक
American Diamond Earrings : आपने अब तक बहुत सारी इयररिंग्स देखे होंगे और बहुत सारे यानी अपने स्टाइल की होंगे लेकिन आज हम आपके लिए जो इयररिंग्स की डिजाइन लेकर आए हैं उन्हें देखते ही आप उन्हें अपना बनाने की कोशिश करने लगेगी। जी हां बात कर रहे हैं अमेरिकन डायमंड वाली इयररिंग्स की। कारोबारी महिलाएं तो इन्हीं पसंद करती ही करती हैं इसके साथ ही आजकल वेडिंग सीजन में भी अमेरिकन डायमंड इयररिंग्स को पसंद किए जाने वाली इयररिंग्स में से एक हैं।
यह भी पढ़ें : Beautiful and stylish footwear : फुटवियर की लैटेस्ट और फैंसी डिजाईन जो लगाएगी आपकी खूबसूरती में चार चाँद
American Diamond Cut work dangler earrings
अमेरिकन डायमंड कट वर्क डांगलर इयररिंग्स आपको किसी भी आउटपुट के साथ में सुंदर और स्पर्शी लुक देते हैं। जटिल कट वर्क और चमकदार फिनिशिंग के साथ यह डांगलर इयररिंग्स आपको किसी भी अवसर पर सबसे हटकर सुंदर और कलात्मक रूप देते हैं। यदि आप फेस्टिवल सीजन में भी ट्राई कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Cotton Kurti Designs : इस समर सीजन में ट्राई करें ये कॉटन कुर्ती की एलिगेंट डिजाइंस
Simple American Diamond Stud earrings
सिंपल अमेरिकन डायमंड स्टड इयररिंग कारोबारी महिलाएं इन्हें खूब पसंद करती हैं। आप हाई प्रोफाइल जॉब वुमेन को इस इयररिंग्स को पहने हुए देख सकती हैं। लेकिन अगर आप इन्हें किसी कार्यक्रम में पहन कर जाएंगे तो आपकी ग्रेविटी और सुंदरता देखते ही बनेगी। वेस्टर्न आउटफिट के साथ में यह तो खेल उठने वाली ज्वेलरी डिजाइन है। इयररिंग्स की डिजाइन आपको 1000 से लेकर के 1500 के बीच में आसानी से मिल सकती है। इयररिंग्स की डिजाइन आपको 1500 से लेकर के 5000 की प्राइस रेंज के बीच में विभिन्न डिजाइन में मिल सकती है।
यह भी पढ़ें : Old bangles craft ideas : घर में पड़ी पुरानी चूड़ियाँ अब आपके लिविंग रूम की बढ़ा देंगी खूबसूरती
Silver Plated American Diamond long Chandbali Earring for Wedding
सिल्वर प्लेटेड अमेरिकन डायमंड लॉन्ग चंद बली इयररिंग्स शादियों के लिए खूब पसंद किए जाने वाले इयररिंग्स हैं। लड़कियों के साथ-साथ महिलाओं के लिए यह चांद बाली बालियां बहुत ही सटीक और सुंदर रूप रंग बना देती हैं। जटिल डिजाइन और चमचमाती अमेरिकी डायमंड इस इयररिंग्स की सुंदरता में इजाफा कर देते हैं। इन इयररिंग्स को आप 1500 से लेकर के 5000 के प्राइस रेंज के बीच में आसानी से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Toe Rings with Anklets : बिछिया वाली पायल पहन आपको मिलेगा ब्राइडल लुक
Image credit : pinterest