Antique Gold mangalsutra : फ्रेंड्स इस वेडिंग और फेस्टिव सीजन में आपने खुद को दुल्हन वाला लुक देने के लिए अगर सोचा हुआ है, तो आज हम आपके लिए गोल्ड ज्वेलरी के शानदार आर्टिकल के रूप में आज एंटिक गोल्ड मंगलसूत्र की 3 लाजवाब डिजाईन लेकर आए हैं, जिन्हें स्टाइल करने के बाद आपको शानदार लुक की गारंटी शत प्रतिशत मिल जाएगी. क्युकी ये इतने शानदार पैटर्न और लुक के हैं जिन्हें स्टाइल करने के बाद आपके रायलनेस के लोग दीवाने हो जाएंगे.और आपसे पूछ बैठेंगे की अपने इसे कहा ऐ पर्चेस किया है. तो हो जाइए तैयार इस शानदार और एंटिक गोल्ड मंगलसूत्र की इस डिजाईन के लिए.
यह भी पढ़ें : Meenakari Choker Set : ये वेडिंग मीनाकारी चोकर सेट देंगे ब्राइडल लुक
22karat Unique Mangalsutra Design For Women

गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन में इन दोनों महाराष्ट्रीयन ज्वेलरी का ट्रेंड खूब चल रहा है.मंगलसूत्र की डिजाइन में आप देख सकते हैं कि इसमें गुलाबी पत्थर जड़ित गुलाबी और हरे रंग के छोटे डैंगलर्स के साथ सोने और काले मोतियों के संयोजन के रूप में एक अनोखे तरीके से तैयार किया गया है.किसी भी वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान या धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान आपको पारंपरिक लुक देने के लिए यह महाराष्ट्रीयन लुक का भाव मंगलसूत्र आपकी खूबसूरती में इजाफा कर देगा यह इसकी गारंटी है.मंगलसूत्र किस डिजाइन को आपरोज भी पहन सकती हैं क्योंकि यह काफी लाइटवेटहै.
यह भी पढ़ें : Gold Plated Chain pendent : गोल्ड प्लेटेड चैन स्टाइलकर आपका लुक हो जाएगा परफेक्ट
22karat Ethereal Gold Mangalsutra Design For Women

आपकी सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए यह ट्रिपल लेयर वाला कल काली मनकेवाली चैन मंगलसूत्र में दीपक क्या कर का डिजाइन दिया गया है.मंगलसूत्र की डिजाइन में आप देख सकती हैं कि इसमेंबीचों-बीच एक फूल लगा हुआ है और तीन सोने की आकृति वाली बॉल्स के साथ दीपक पर घुंघरू लटका हुआ बहुत ही सुंदर दिखाई दे रहा है.किसी भी वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान या फिर धार्मिक कार्यक्रम के दौरान अपने लुक में परफेक्शन देने के लिए और सुंदरता की गारंटी के लिए आप इस मंगलसूत्र के डिजाइन को स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें : New Arrivals Earrings : फेस्टिव सीजन में यह न्यू अराइवल इयररिंग्स देंगे टॉप लुक की गारंटी
Splendid Antique Gold Mangalsutra

बात अगर एंटीक मंगलसूत्र के इस तीसरी डिजाइन की करें तो यह एंटीक मंगलसूत्र जिसमें आप देख सकते हैं कि गुलाबी रंग के कुंदन पत्थर के फूल के साथ कलडिजाइन के मोती लगे हुए हैं.और एक सोने की बाल के रूप में बीचो-बीच लड़की हुईपेंडेंट बहुत ही शानदार और परफेक्शन वाला लुक आपको इस नवरात्र के दौरान दे सकती है.नवरात्र में यदि आपने गरबा महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए प्लान किया हुआ है तब यकीन मानिए यह एंटीक गोल्ड मंगलसूत्र आपकी खूबसूरती में इजाफा कर देगा.
यह भी पढ़ें : Navratri special rangoli design : आँगन में बनाएं ये नवरात्रि स्पेशल रंगोली डिजाईन मिलेगा माता का आशीर्वाद
Antique Gold mangalsutra के इस आर्टिकल में आज हमने तीन शानदार और एंटीक मंगलसूत्र आपके सामने पेश किए हैं.मंगलसूत्र की इन डिजाइनों को अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करें.और ऐसे ही लेटेस्ट आर्टिकल के लिए आप हमारे साथ बने रहे.
Image credit : parmarjewellers