Evil Eye Anklets : फ्रेंड्स ईद 2025 में अपनी ईद को याद करवाने के लिए अगर आप कुछ अनूठी और यूनियन की पाइप डिजाइन को तलाश कर रही है तो यह पायल डिजाइन आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है। आज हम आपके लिए इविल आई पायल के डिजाइनर को लेकर आए हैं। पायल के डिजाइन बहुत ही परफेक्ट और शानदार लुक होने के साथ-साथ आपको बुरी नजर से भी बचाएगी। तू बिना देर किए लिए देखते हैं ईद 2025 को स्पेशल बनाने के लिए पायल की यह परफेक्ट डिजाइन।
Single Evil Eye Payal Design for Eid 2025

आपके सामने मौजूद यह सिंगल टीवी लाइव डिजाइन बहुत ही परफेक्ट और शानदार डिजाइन इस ईद 2025 के लिए हो सकती है। इस फाइल में आप देख सकते हैं कि इसमें चांदी की मोतियों को बहुत ही सुंदर तरीके से काले धागे में पिरोया गया है। टीवी लाइव पायल की डिजाइन बहुत ही पसंद की आने वाली डिजाइन में से एक है।
Triple Evil Eye Payal Design for Eid 2025
फाइल की अगली बहुत ही लेटेस्ट डिजाइन में से यह एक शानदार डिजाइन है जिसमें तीन ईविल लगाए गए हैं। पायल की डिजाइन में आप देख सकते हैं कि इसे बहुत ही सिंपल तरीके से बनाया गया है काले धागे में सिर्फ इसमें ईविल आई के अलावा कुछ भी नहीं लगाया जाता कि आपके पैरों की सुंदरता सिंपल शोभा तरीके से बढ़ सके। 2025 में यह पायल आपकी खूबसूरती में इजाफा करेगी।
Butterfly Payal With Black Thread
काले धागे में बटरफ्लाई स्टाइल में लगे हुए यह डिजाइन ईविल आई पायल का एक नया और शानदार नमूना है जिसे आप ईद 2025 में व्हाइट आउटफिट के साथ में स्टाइल करके अपनी खूबसूरती में एक्सपोजर लुक दे सकती हैं। पायल के डिजाइन आप खूबसूरती में सबसे हटकर ईजाफा करेगी।